टॉयलेट की सफाई करने वाले को शाहरूख ने बनाया KKR टीम का सुपरस्टार, अब टीम इंडिया में कर रहा राज

Published - 18 Mar 2025, 03:11 PM

Rinku Singh IPL 2025 Star

KKR: भारत में 22 मार्च से गत विजेता केकेआर और आरसीबी के बीच ओपनिंग मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें अब एक समाप्त से भी कम का समय बचा हुआ है। जहां इस बार केकेआर (KKR) नए कप्तान अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खिताब की रक्षा करते नजर आएगी, तो वहीं, आरसीबी रजत पाटीदार की कप्तानी में पहले खिताब को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं, केकेआर (KKR) के स्क्वाड में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो उनको दोबारा चैंपियन बना सकता है। खास बात यह है कि यह अपने बल्ले के दम पर टीम इंडिया में राज कर रहा है जो खिलाड़ी कभी सफाई का काम किया करता था।

फर्श से अर्श तक का सफर

कहते हैं कि किस्मत को बदलते में बिल्कुल भी समय नहीं लगता है, यह कोई नहीं कह सकता है कि कौन खिलाड़ी फर्श से अर्श पर पहुंच जाए और कौन अर्श से फर्श पर। इसी का एक जीता जागता उदाहरण टीम इंडिया पर राज कर रहे रिंकू सिंह का है जो कभी सफाई का काम किया करते थे। साल 2017 में रिंकू को पहली बार पंजाब किंग्स ने 10 लाख रुपए के बेस प्राइज पर खरीदा था, लेकिन उन्हें तब एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद साल 2018 में रिंकू को केकेआर (KKR) ने 80 लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया।

रिंकू को साल 2019,2020, 2021 तक केकेआर 80 लाख रुपए में रिटेन करता रहा, लेकिन मेगा ऑक्शन में दोबारा केकेआर (KKR) ने उन्हें 55 लाख रुपए में खरीदा था, लेकिन साल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ यश दयाल के एक ओवर में पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के लगाकर केकेआर को मैच जीता दिया और यही से रिंकू सिंह फर्श से सीधा अर्श पर पहुंच गए थे।

कभी सफाई करने का मिला था काम

रिंकू सिंह के लिए अलीगढ़ से टीम इंडिया और केकेआर (KKR) में जगह बनाने का सफर इतना आसान नहीं रहा, जितना उन्हें बल्लेबाजी करते देखना लगता है। रिंकू के पिता घर-घर जाकर एलपीजी गैस सिलेंडर पहुंचाया करते थे, जिससे उनका घर खर्च बमुश्किल चला करता था, जिसके चलते एक बार रिंकू के पिता ने उन्हें एक ट्यूशन सेंटर में फर्श साफ करने का काम करने को कहा था और साथ में यह भी कहा कि यह बात तुम्हें किसी से कहने की जरूरत नहीं है तुम सुबह जाकर सफाई करके जल्दी वापस आ जाओ। इस बात को खुद एक बार रिंकू सिंह ने अपने इंटरव्यू में कहा था।

ये भी पढ़ें- मेहनत का जीरो किस्मत का हीरो है ये खिलाड़ी, बिना कोई टैलेंट के हर साल खेलता IPL जैसी बड़ी लीग

ये भी पढ़ें- अपनी हर कीमत का हिसाब चुकता करने को तैयार KKR का ये महंगा खिलाड़ी, IPL से पहले प्रैक्टिस में 107 रन का शतक ठोक दिखाया ट्रेलर

Tagged:

Rinku Singh kkr IPL 2025
CA Hindi Author

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर