भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज Shafali Verma ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करते हुए शानदार बल्लेबाजी की है। विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानी जाने वाली शेफाली ने इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में भी सहजता से बल्लेबाजी की। भले ही वह शतक से चूक गईं, लेकिन उन्होंने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी की। शेफाली को उनके बड़े-बड़े शॉट्स के लिए जाना जाता है, तो अब युवा खिलाड़ी ने खुलासा किया है कि वह छक्के लगाने में उस्ताद कैसे बनीं।
Shafali Verma ने खोला राज
A six-hitting competition? 😲
Now we know where those big hits come from 😉💥#TeamIndia #ENGvIND @TheShafaliVerma pic.twitter.com/8Byi3qoRCk
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 17, 2021
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज Shafali Verma इस वक्त सभी की जुबान पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। जिस तरह उन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट डेब्यू में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 96 रन की पारी खेली, उसने सभी को चौका कर रख दिया। इस बीच शेफाली ने अपनी पावर हिटिंग बल्लेबाजी के पीछे के राज का खुलासा किया और बताया कि वह बचपन में अपने भाई के साथ कॉम्पटीशन किया करती थी। शेफाली ने कहा
"मेरा भाई और मैं जब जाते थे तो हमारे बीच कॉम्पीटीशन होता था कि कौन ज्यादा छक्के मारेगा। जीतने वाले को 10-15 रुपए मिलते थे। उस 10-15 रुपए के इनाम के लिए मैं बहुत छक्के मारती थी। अगर मैं यहां अच्छा खेल पा रही हूं तो मैंने इसके लिए मेहनत की है अपनी हिटिंग पर।"
डेब्यू टेस्ट में खेली 96 रनों की पारी
सीमित ओवर क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी की धाक जमाने वाली बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में भी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। शेफाली ने 152 गेंदों का सामना करते हुए 96 रन की धाकड़ पारी खेली, जिसमें 13 चौके व 2 छक्के शामिल रहे। इसके साथ ही उन्होंने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 167 विकेट की साझेदारी की।
इसके अलावा यदि आप शेफाली के सीमित ओवर प्रदर्शन पर गौर करें, तो उन्होंने अब तक 22 T20I मैचों में 28.38 के औसत व 148.31 की स्ट्राइक रेट से 617 रन बना चुकी हैं। इसमें उन्होंने 29 छक्के व 73 चौके लगाए हैं।