Shafali Verma

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का आगाज होने में महज चंद घंटे बचे हैं. लेकिन, उससे पहले भारतीय महिला टीम का टेस्ट मैच इंग्लैंड (IND W vs ENG W) के खिलाफ शुरू हो चुका है. कमाल की बात तो ये है कि, इस मुकाबले में ओपनर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने डेब्यू करते ही जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है. इंग्लिश टीम के खिलाफ उन्होंने इस टेस्ट में टीम इंडिया को शानदार शरूआत दिलाने में अहम योगदान निभाया.

भारतीय टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

Shafali Verma

भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए महिला क्रिकेटर ने जबरदस्त अर्धशतक जड़ा. इस मैच में वो सिर्फ शतक जड़ने से 4 रन दूर रह गईं. इस महिला खिलाड़ी के साथ ही स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने भी शानदार अर्धशतकीय (78) पारी खेली. गुरुवार को इस मुकाबले के दूसरे दिन चाय तक पहली पारी में बिना विकेट गंवाए भारत वे 63 रन बनाए थे. महज 17 साल की क्रिकेटर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) लंच के बाद अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए चौके से अर्धशतक जमाया.

28वें ओवर में एक्लेस्टोन की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर वो 52 रन पर पहुंच गई थीं. खास बात तो ये रही कि, उन्होंने सिर्फ 83 गेंद में ही अर्धशतक पूरा कर लिया था. इसके बाद 31वें ओवर की चौथी गेंद पर स्मृति ने भी चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. 31 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के टीम इंडिया ने 112 रन बना लिए थे. लेकिन, 96 रन बनाकर खेल रही युवा क्रिकेटर केट क्रॉस की गेंद पर अपना विकेट दे बैठीं.

युवा भारतीय खिलाड़ी ने खेले जबरदस्त शॉट्स

IND W vs ENG W: डेब्यू मैच में ही शेफाली वर्मा ने जीता फैंस का दिल, शतक जड़ने से सिर्फ इतने कदम रह गईं दूर

पारी के 49वें ओवर की 5वीं गेंद पर क्रॉस ने श्रबसोल के हाथों शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को कैच कराने में सफल रहीं. 152 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 13 चौके और 2 शानदार छक्के जड़े थे. पहले विकेट के लिए युवा खिलाड़ी और मंधाना के बीच 167 रन की जबरदस्त साझेदारी देखने को मिली थी और भारत ने अपनी स्थिति भी बेहद मजबूत कर ली थी. ये मैच काउंटी ग्राउंड में खेला जा रहा है. जिसमें इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 396 रन के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी.

टीम इंडिया के खिलाफ किसी विदेशी टीम की ओर से बनाया गया ये सबसे लंबा स्कोर है. जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम लंच होने से पहले 333 रन से पिछड़ी थी. लेकिन, युवा खिलाड़ी का का जो रूप देखने को मिला वो कमाल का था. उन्होंने अपने ही अंदाज में कट और पुल शॉट्स लगाए. डिफेंस करने में तो उन्होंने कमाल किया ही इसके साथ ही नेट स्किवर पर एक जोरदार छक्का भी जडा. टेस्ट क्रिकेट में यह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से जड़ा गया दूसरा छक्का था.

मंधाना ने भी दिखाया शानदार प्रदर्शन

IND W vs ENG W: डेब्यू मैच में ही शेफाली वर्मा ने जीता फैंस का दिल, शतक जड़ने से सिर्फ इतने कदम रह गईं दूर

शेफाली वर्मा (Shafali Verma) के साथ क्रीज पर टिकी मंधाना भी काफी चौकन्ना होकर बल्लेबाजी कर रही थीं. स्किवर पर कवर एकिया की तरफ उन्होंने अपना पहला चौका जड़ा था. जब-जब उन्हें मौका मिला. उन्होंने शानदार पुल शॉट्स खेलने का मौका नहीं गंवाया. केट क्रास की गेंद पर जबरदस्त शॉट्स जड़कर उन्होंने भारतीय टीम का अर्धशतक पूरा कराया.

23 रन पर खेल रही मंधाना को उस दौरान क्रॉस आउट कर सकती थीं. लेकिन इस मामले में वो नाकामयाब रहीं. 5 विकेट गंवाकर टीम 187 रन पर खेल रही है. क्रीज पर हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा बल्लेबाजी टिकी हुई हैं.