20 वर्षीय भारतीय युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shefali Varma) ने बहुत कम समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बना ली है। अपने तूफानी प्रदर्शन से उन्होंने गेंदबाजों के दिलों में खौफ पैदा किया। मौजूदा समय वह महिला टी-20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं।
एकदिवसीय क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। इस बीच शेफाली वर्मा ने दोहरी शतकीय पारी खेल टीम के स्कोर को 603 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने (Shefali Varma) रनों का अंबार लगा दिया।
शेफाली वर्मा के बल्ले ने उगली आग
भारतीय महिला टीम अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज खेलने वाली है। 5 दिसंबर को ब्रिस्बेन में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। IND W vs AUS W टी20 सीरीज से कुछ महीने पहले टीम इंडिया का सामना दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम से हुआ था। 28 जून से 29 जुलाई 2024 तक चेन्नई में दोनों टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला गया। टॉस जीतकर हरमनप्रीत कौर ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद टीम इंडिया ने स्कोरबोर्ड पर 603 रन लगाकर पारी घोषित कर दी। सतीश शुभा के अलावा सभी भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन लाजवाब रहा।
स्मृति मांधना ने मचाया धमाल
शेफाली वर्मा (Shefali Varma) और स्मृति मांधना की जोड़ी ने धुआंधार बल्लेबाजी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 292 रन की बड़ी साझेदारी हुई, जिसका अंत डेलमी टकर ने स्मृति मांधना का विकेट हासिल कर लिया। उन्होंने 161 गेंदों में 27 चौकों और एक छक्के की बदौलत 149 रन बनाए। दूसरे छोर पर शेफाली वर्मा ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा और अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया। 197 गेंदों में उनके बल्ले से 205 रन निकले, जिसमें 23 चौके और छक्के शामिल है।
भारत के हाथ लगी जीत
शेफाली वर्मा (Shefali Varma) और स्मृति मांधना के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष के बल्ले ने भी आग उगली। इन तीनों ने अर्धशतक जड़ते हुए क्रमशः 55 रन, 69 रन और 86 रन बनाए। इसके जवाब में स्नेह राणा ने अपना कहर बरपाते हुए दक्षिण अफ्रीका की पारी 266 रन पर ही समेट दी।
उनके हाथ कुल आठ विकेट लगी। दीप्ति शर्मा ने दो सफलताएं हासिल की। फॉलोऑन मिलने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी प्रोटियाज़ टीम की दूसरी पारी 373 रन पर ध्वस्त हो गई और भारत को 37 रन का टारगेट दिया, जिसको शेफाली वर्मा और सतीश सुभा की जोड़ी ने 9.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। परिणामस्वरूप, दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी।
यह भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले खुद इस खिलाड़ी ने ली मुसीबत मोल, कोकेन लेते पकड़ा गया रंगे हाथ