आयुष म्हात्रे पर सेलेक्टर्स मेहरबान, टेस्ट के साथ ODI टीम की भी बोर्ड ने सौंपी कमान

Published - 14 Aug 2025, 01:29 PM | Updated - 14 Aug 2025, 01:41 PM

Ayush Mhatre

Ayush Mhatre: भारतीय युवा टीम के सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे पर टीम इंडिया के चयनकर्ता एक बार फिर मेहरबान नजर आ रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की वनडे श्रृंखला और दो मैच की टेस्ट श्रृंखला में धमाकेदार प्रदर्शन करके वापस स्वदेश लौटे आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) की हर तरफ चर्चाएं हो रही हैं।

आयुष की कप्तानी में अंडर-19 टीम इंडिया ने इंग्लैंड को एकदिवसीय श्रृंखला में 3-2 से हराया था तो यूथ टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त की थी। अब आयुष को टेस्ट के बाद बोर्ड ने एकदिवसीय टीम की कप्तानी भी सौंप दी है। जल्द ही इस टीम के खिलाफ यह 18 साल का बल्लेबाज अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का परिचय देता नजर आएगा।

वैभव सूर्यवंशी, आयुष, अनमोलजीत, राहुल..., ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे के लिए बोर्ड ने किया टीम इंडिया का ऐलान

Ayush Mhatre बनाए गए मुंबई के कप्तान

18 साल के युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को हाल ही में मुंबई क्रिकेट संघ ने बुची बाबू टूर्नामेंट में टीम का कप्तान बनाया गया है। यह पहली बार है जब आयुष बुची बाबू में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे, जबकि इस टीम में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान और उनके छोटे भाई मुशीर खान भी शामिल हैं।

मगर इसके बावजूद बोर्ड ने आयुष (Ayush Mhatre) को कप्तान नियुक्त किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि 18 साल के युवा कप्तान बुची बाबू में किस तरह का प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं, जबकि यह भी देखना होगा वह सीनियर खिलाड़ियों के साथ एक कप्तान के तौर पर किस तरह का सामंजस्य बनाने में सफल रहते हैं। दरअसल, इस दल में मुंबई के लिए खेलने वाले कई सीनियर्स खिलाड़ियों को भी बोर्ड ने स्क्वाड में शामिल किया है।

वनडे टीम की मिली कमान

बुची बाबू टूर्नामेंट में कप्तान बनाने के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की जूनियर टीम सेलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। एक बार फिर टीम इंडिया की कप्तानी आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को सौंपी गई है।

हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब आयुष को कप्तान बनाया है। आयुष इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ युवा एकदिवसी श्रृंखला में अंडर-19 टीम इंडिया के कप्तान रह चुके हैं। जबकि इसी दौरे पर उन्हें युवा टेस्ट टीम का कप्तान भी बनाया गया था, जिसमें उन्होंने सेलेक्टर्स को काफी प्रभावित किया था, जिसके बाद एक बार फिर उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कब शुरू हो रही सीरीज?

भारत अंडर-19 बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के बीच श्रृंखला की शुरुआत तीन मैच की युथ वनडे सीरीज से होगी। श्रृंखला का पहला मुकाबला 21 सितंबर को नॉर्थ में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच 24 सितंबर को और तीसरा वनडे मैच 26 सितंबर शुक्रवार को नॉर्थ में आयोजित होगा। बता दें कि, तीन मैच की वनडे सीरीज नॉर्थ में खेली जाएगी।

जबकि 30 सितंबर से शुरू हो रही यूथ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला भी नॉर्थ में ही खेला जाएगा। वहीं, दूसरे मैच की मेजबानी 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच मकाय को सौंपी गई है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अंडर-19 टीम इंडिया

Ayush Mhatre (C), विहान मल्होत्रा (VC), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (WK), हरवंश सिंह (WK), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उधव मोहन, अमन चौहान।

स्टैंडबाय खिलाड़ी : युधाजीत गुहा, लक्ष्मण, बीके किशोर, अलंकृत रापोल और अर्नव बुग्गा।

भारत पुरुष अंडर-19 टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा

क्र.सं.दिनांक (से)दिनांक (तक)मिलानकार्यक्रम का स्थान
1रविवार, 21-सितंबरएक दिन 1नॉर्थ
2बुध, 24-सितंबरएक दिन 2नॉर्थ
3शुक्र, 26-सितंबरएक दिन 3नॉर्थ
4मंगल, 30-सितंबरशुक्र, 3-अक्टूबरमल्टी डे 1नॉर्थ
5मंगल, 07-अक्टूबरशुक्र, 10 अक्टूबरमल्टी डे 2मकाय

साई किशोर (कप्तान), विजय शंकर, शाहरूख खान, अभिनव... एशिया कप 2025 शेड्यूल के बाद 16 सदस्यीय नई नवेली टीम का ऐलान

Tagged:

bcci cricket news Buchi Babu tournament Ayush Mhatre
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

आयुष को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है।

भारत को ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है।

हां, दो मैच की मल्टी-डे टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

हां, आयुष म्हात्रे को बुची-बाबू ट्रॉफी 2025 में मुंबई का कप्तान बनाया गया है।