Sarfaraz Khan: भारतीय टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का घरेलू टूर्नामेंट में प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज ने भारत में खेली जाने वाली प्रतियोगिताओं में रनों का अंबार लगा दिया है। यहीं कारण है कि उन्हें भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला।
सरफराज ने एक बार फिर रणजी ट्रॉफी में तहलका मचा दिया है। इस खिलाड़ी के तूफान के आगे विरोधी टीम के गेंदबाज बचने की राह तलाशते दिखाई दिए। लंबी पारी खेलने वाले सरफराज ने इस मुकाबले में शतक या दोहरा शतक नहीं बल्कि तिहरा शतक ठोक दिया।
सरफराज ने ठोका तिहरा शतक
मुंबई की तरफ से घरेलू टूर्नामेंट खेलने वाले सरफराज खान के आंकड़े बेहद शानदार हैं। हर बल्लेबाज की ख्वाहिश होती है कि उनके आंकड़े भी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की तरह ही हों। 27 वर्षीय सरफराज खान ने साल 2020 में रणजी ट्रॉफी में कई शानदार पारियां खेली थीं।
उन्हीं में से एक पारी उनकी उत्तर प्रदेश के खिलाफ देखने को मिली। इस मैच में उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 625 पर अपनी पारी घोषित की थी। बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जा रही पिच पर बड़ा स्कोर देखकर मुंबई के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढहने लगी थी। एक समय मुंबई ने 128 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे।
यहां से सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने मुंबई की पारी को संभाला और अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेल डाली। सरफराज इस मुकाबले में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे और 391 गेंदों पर 301 रन की नाबाद पारी खेल डाली। उन्होंने अपनी इस पारी में 30 चौके और 8 छक्के जड़े थे। सरफराज की इसी पारी के दम पर एक समय जो मुंबई की टीम पिछड़ी दिखाई दे रही थी। वहीं, उन्होंने 688 पर 7 विकेट खोकर अपनी पारी को घोषित कर दिया था। अंत में यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। सरफराज खान की इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ये भी पढ़ें- IPL 2025 में ऊंची दुकान फीका पकवान साबित होने वाली है ये फ्रेंचाईजी, नंबर-10 पर रहना कंफर्म
सरफराज खान का करियर
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का घरेलू करियर काफी शानदार रहा है। इस बल्लेबाज ने 54 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनका औसत 65.61 का है। सरफराज खान अब तक प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 4593 रन बना चुके हैं, जिसमें 16 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा सरफराज भारत के लिए अभी तक 6 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 371 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं।
ये भी पढ़ें- खेला सिर्फ 1 वनडे मैच, फिर भी विराट कोहली जितना घमंड रखता है ये भारतीय खिलाड़ी, मैदान पर लड़ने-मरने को हमेशा तैयार