Sarfaraz Khan: राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ गए तीसरे टेस्ट मैच सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने अपने ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक ठोक दिया. पहली पारी में वो जडेजा के साथ हुई गलतफहमी की वजह से 60 रन बनाकर रन आउट हो गए थे. जबकि कप्तान ने दूसरी पारी घोषित कर दी. जिसकी वजह सरफराज को 68 रनों पर नाबाद लौटना पड़ा.
बता दें कि सरफराज ने बैटिंग तो आला दर्जे की. लेकिन, वह आक्रोश में एक बड़ी गलती कर बैठे. उन्होंने जल्द ही अपनी इस बड़ी कमी को नहीं सुधारा तो हमेशा के लिए वो टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं. आइए जानते हैं तीसरे टेस्ट में सरफराज खान ने आखिरकार ऐसा क्या कर दिया जिसकी वजह से उनका टेस्ट करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो सकता है?
Sarfaraz Khan का इस वजह से करियर हो सकता है खत्म!
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) उबरता सितारा है. वह भविष्य में टीम इंडिया के लिए स्टार साबित हो सकते हैं. उनकी शानदार बल्लेबाजी के दम पर इस बात को पूरी दुनिया स्वीकार कर चुकी है. जबकि डेब्यूटेंट ने इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में अर्धशतक ठोक इस बात को और पुख्ता कर कर दिया. साल 2024 उनके क्रिकेटिंग करियर में ढेर सारी खुशियां लेकर आया.
बचपन से टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का सपना देख रहे सरफराज खान और उनके गुरू (पिता नौशाद खान) का सपना 15 फरवरी को पूरा हो गया. लेकिन, उसके लिए अपने व्यवाहर में शालीनता लानी होगी. तीसरे टेस्ट में उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ जिस तरह एग्रेशन दिखाया. उसे उचित नहीं समझा जा सकता है. शायद! ऐसा तो विराट कोहली ने भी कभी अपने अपने पार्टनर के साथ नहीं दिखाया होगा. जबकि किंग कोहली सचिन के बाद सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर आते हैं.
अपने आक्रामक व्यवहार में जल्द लानी होगी शालीनता
जब कोई युवा खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट खेलकर सीधा टीम इंडिया में आता है. उसे बड़े ही नम्रता और शांत स्वाभाव की जरूरत होती है. डोमेस्टिक क्रिकेट और इंटरनेशनल क्रिकेट में जमीन आसमान का अंतर होता है. क्यों कि जब आप 140 करोंड़ की आबादी में वाले देश नेशनल क्रिकेट टीम के चुने जाते हैं तो पूरी दुनिया की निगाहें आप के ऊपर होती है.
मैदान पर जब प्लेयर्स कुछ ओवर स्मार्ट बनने के चक्कर में एग्रेसिव हो जाते हैं और अपने सीनियर का आदर-सम्मान करना भूल जाते हैं तो उनका भविष्य उज्जवल होने की वजाए अंधकार में प्रवेश करने की अग्रसर होने लगता है. खासकर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते समय इन सब चीजों का ध्यान रखना होगा नहीं उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है.
लाइव मैच में Sarfaraz Khan ने जायसवाल को लगाई थी फटकार
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के युवा और टैलेंटेड प्लेयर्स में एक है. दोनों खिलाड़ी जमीनी क्रिकेट से रूबरू है. घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा चुके हैं. जिसकी बल पर ही मैन इन ब्लू में खेलने का मौका मिला. मानते हैं कि जब 22 गज पिच पर दो बल्लेबाज बैटिंग करते है तो अपने आप को बेस्ट दिखाने के लिए प्रतिस्पर्धा की ज्वाला मन प्रज्वलित हो जाती है. जिसकी वजह से आप अपने सामने वाले को नीचा दिखाने की हद तक गुजर जाते हैं.
ऐसा ही कुछ तीसरे टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में देखने को मिला. जब सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल बैटिंग कर रहे थे. सरफराज खान ने रेहान के ओवर में हलके हाथो से कवर के बिच से पुश कर दिया. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने सिंगल आसानी से लिया. लेकिन, सरफराज 2 रन लेना चाहते थे. दूसरे एंड से जायसवाल ने मना कर दिया. फिर क्या था सरफराज बुरी तरह से भड़क गए. उन्होंने आक्रामक तेवर दिखाने शुरु कर दिए. जिसकी सोशल मीडिया आलोचना भी की गई.
अपमानजनक व्यवहार का BCCI भी लगा चुकी है गंभीर आरोप
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को अपने आचरण की वजह से कई बार बड़ा नुकसान झेलना पड़ चुका है. सरफराज घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे थे तो उन्हें टीम इंडिया में शामिल किए जाने की मांग की जा रही थी और BCCI को सरफराज को नहीं चुने जाने पर सोशल मीडिया पर फैंस का दबाव झेलना पड़ रहा था. तब बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के एक तबके में यह माना जाता था कि सरफराज को अपनी फिटनेस में सुधार करने के साथ और मैदान के अंदर और बाहर थोड़ा अधिक अनुशासित होने की जरूरत है. जिसकी वजह से उनके डेब्यू में देरी हो रही है.
बुरे बर्ताव की वजह से 2 साल के लिए फीस पर लग गई थी रोक
साल 2015 में अंडर-19 चैंपियनशिप के फाइनल में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम को जीत दिलाई थी. उन्होंने हर बार की तरह आक्रामक अंदाज में चयनकर्ताओं की ओर गलत इशारे कर दिए. जिसकी वजह से उन्हें और सूर्यकुमार यादव को मैदान से बाहर कर दिया गया. इतना ही नहीं उनकी 2 साल की फीस भी रोक दी गई थी.
यह भी पढ़ें: रविंद्र जडेजा के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 धाकड़ ऑल राउंडर, टैलेंट में नहीं है कपिल देव से कम