रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में एक है. ऑल राउंडर जडेजा को शानदार प्रदर्शन के चलते तीनों प्रारूपों में मौका मिल रहा है. उन्होंने अपनी धमाकेदार बैटिंग और कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मैन इन ब्लू में प्रमानेंट जगह बना ली है. जिसके चलते किसी और ऑल राउंडर को मौका नहीं मिल पा रहा है. आइए आर्टिकल में जानते हैं कि रविंद्र जडेजा की वजह से किन 3 ऑल राउंडरो प्लेयर्स का करियर तबाह होने की कगार पर है.
1. राहुल तेवतिया
rahul tewatia
भारतीय खिलाड़ी राहुल तेवतिया उबरते ऑल राउंडरों में एक हैं. जिन्हें रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के चलते भारतीय टीम में खेल पाने का मौका नहीं मिल पा रहा है. इन दिनों तेवतिया अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. रणजी ट्रॉफी में उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल मचा रखा है. झारखंड के खिलाफ 144 रनों की पारी खेली थी.
जबकि बॉलिंग करते हुए मणिपुर के खिलाफ दोनों पारियों में 3-3 विकेट लिए थे. जबकि सौराष्ट्र के खिलाफ 5 विकेट लिए थे. शानदार प्रदर्शन के बावजूद राहुल तेवतिया करियर में जडेजा रौड़ा बने हुए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 114 रनों की शतकी पारी खेली थी. जडेजा ऐसे ही प्रदर्शन करते रहे किसी और को मौका मिल पाना मुश्किल है.
2. वाशिंगटन सुंदर
Washington Sundar
टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करने वाले वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को कम मौको पर ही टीम में शामिल किया जाता है. कोई खिलाड़ी इंजर्ड या बाहर हो जाता है तो वाशिंगटन स्क्वाड में शामिल कर उन्हें लॉली पॉप पकड़ा दी जाती है. क्योंकि, उन्हें एकादश में तो मौका मिल नहीं पाता है. ऐसा उनके साथ एक बार अनेको बार हो चुका है. सुंदर को लगातार मौका दिया जाता है तो वह रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से घातक ऑल राउंडर साबित हो सकते हैं.
3. क्रुणाल पंड्या
Krunal Pandya
इस लिस्ट में आखिरी नाम हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या का है. जिन्हें साल 2021 में टीम इंडिया के लिए खेलना मौका मिला था. जिसके बाद उन्हें कभी वापसी कर पाने का चांस नहीं दिया. क्रुणाल पांड्या घातक गेंदबाजों में एक है. उन्होंने बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाया है. इन दिनों भारत में रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है.
जिसमें उन्होंने बड़ौदा की ओर खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया. लिस्ट ए और सयैद मुश्ताल अली ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, लेकिन, उन्हें वापसी का मौक नहीं मिल रहा हैं. बता दें क्रुणाल ने भारत के लिए 5 वनडे और 19 टी20I खेले हैं. लेकिन उनका अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू तक नहीं हो सका है.
यह भी पढ़े: “क्रिकेट का तपस्वी नाम यशस्वी”, राजकोट में यशस्वी जायसवाल की डबल सेंचुरी पर झूमे फैंस, दिए गजब रिएक्शन