30 चौके- 8 छक्के, सरफराज़ खान ने गेंदबाजों का बनाया भूत, सिर्फ इतनी गेंदों में तिहरा शतक ठोककर BCCI को दिया करारा जवाब

author-image
Alsaba Zaya
New Update
30 चौके- 8 छक्के, Sarfaraz Khan ने गेंदबाजों का बनाया भूत, सिर्फ इतनी गेंदों में तिहरा शतक ठोककर BCCI को दिया करारा जवाब

Sarfaraz Khan: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ में उम्मीद जताई जा रही थी कि रणजी ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाने वाले धाकड़ बल्लेबाज़ सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan) को टीम इंडिया के दल में शामिल किया जाएगा. हालांकि वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने सरफराज़ खान को नज़रअंदाज़ कर दिया. लेकिन इन दिनों भी सरफराज़ खान का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. उन्होंने एक मैच में अपनी शानदार पारी का मुज़ायरा पेश किया और गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया और तिहरा शतक अपने नाम कर लिया.

Sarfaraz Khan ने खेली तूफानी पारी

Sarfaraz Khan Sarfaraz Khan

सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan) ने यूपी के खिलाफ धागा खोल दिया था और उन्होंने 391 गेंद में 301 रनों की तूफानी पारी खेली थी. अपनी पारी के दौरान सरफराज़ खान ने 30 चौके और 8 छक्के को अपने नाम किया था. हालांकि सरफराज़ खान ने रणजी ट्रॉफी साल 2020 में ये पारी खेली थी. लेकिन उनकी ये पारी इस समय भी चर्चा का विषय बनी हुई है. बता दें कि सरफराज़ खान पिछले तीन सीज़न से रणजी ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बावजूद भी उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में मौका नहीं मिल रहा है.

ड्रा रहा था मैच

Sarfaraz Khan

यूपी बनाम मुंबई के खिलाफ खेला गया मुकाबला ड्र रहा था. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यूपी की टीम ने 625 रन पर 8 विकेट खोकर पारी को घोषित कर दिया था. यूपी की ओर से सबसे ज्यादा रन उपेंद्र यादव ने बनाए थे. उन्होंने 203 रनों की पारी खेली थी, जिसके जवाब में मुंबई ने 688 रन पर 7 विकेट खोकर पारी को घोषित कर दिया था. हालांकि इस मैच का नतीजा ड्रा रहा था.

इस सीज़न भी काट चुके हैं बवाल

Sarfaraz Khan

साल 2022-23 रणजी ट्रॉफी में भी सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan) ने जमकर रन बनाया था. उन्होंने इस सीज़न बैक टू बैक शानदार खेल दिखाया. सरफराज़ खान ने 6 मैच की 9 पारियों में 556 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 92.66 की औसत के साथ बल्लेबाज़ी की थी. सरफराज़ खान ने 3 शतक को भी अपने नाम किया था. घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाने के बाद भी सरफराज़ खान को भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पा रही है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Sarfaraz Khan WI vs IND