सरफराज के भाई को मौका, तो अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय B टीम इंडिया फिक्स
Published - 16 Aug 2025, 08:51 AM | Updated - 16 Aug 2025, 09:14 AM

Table of Contents
Team India : भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच इस साल टी20 सीरीज खेली जानी थी, लेकिन यह सीरीज रद्द हो गई. वहीं इस टी20 सीरीज को रिश्ड्यूल कर दिया गया है. अब यह सीरीज आगामी साल (2026) सितंबर में हो सकती है. ऐसे में चयनकर्ता इस सीरीज के लिए बी टीम का गठन कर सकते हैं. जिसमें अनुभवहीन खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.
वहीं लंबे समय से सरफराज खान के भाई और सचिन तेंदुलकर के बेचे अर्जुन तेंदुलकर को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है. इन दोनों युवा प्लेयर्स को इस टी20 सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है. आइए एक नजर भारत के 15 सदस्यीय दल पर डाल लेते हैं.
Team India सितंबर में बांग्लादेश से खेलेगी 3 टी20 मैच
भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच सीरीज रद्द हो जाने के बाद, सीरीज को रिशेड्यूल किया जा चुका है. बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगस्त 2025 में बांग्लादेश और भारत के बीच होने वाली 3 एकदिवसीय और तीन ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला को सितंबर 2026 तक स्थगित करने पर आपसी सहमति जताई है.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इस बहुप्रतीक्षित श्रृंखला के लिए सितंबर 2026 में भारत का स्वागत करने के लिए उत्सुक है. वहीं इस दौरे की संशोधित तिथियों और कार्यक्रमों की घोषणा सीरीज शुरु होने से पहले सामने आ सकती है. आपको बता दें कि यह पहली बार होगा जब भारतीय टीम अगर बांग्लादेश दौरे पर जाती है तो उस सरजमीं पर पहली टी20 श्रृंखला खेलेगी.
सरफराज खान के छोटे भाई को मिल सकता है मौका
सरफराज खान (Sarfaraz khan) और उनके छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) भी अपने बड़े भाई की तरह प्रतिभा के धनी हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं. जिसकी वजह से उनका साल 2024 में भारत अंडर-19 में सिलेक्शन हुआ था. इस दौरे पर उन्होंने अपनी बैटिंग से काफी प्रभावि किया था.
बता दे कि इंडियन U-19 टीम के लिए खेले गए ICC U-19 क्रिकेट विश्व कप 2024 में मुशीर ने 7 मैचों में 360 रन बनाए और 7 विकेट लिए. इस प्रदर्शन के बल पर उन्होंने ICC टीम ऑफ द टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाई. पिछले साल दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए खिलाफ 181 रनों की पारी खेलकर खूब सुर्खियां बटोरी थी.
जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया (Team India) में शामिल किए जाने की मांग उठी. ऐसे में चयनकर्ता इस टैलेंटेड बल्लेबाज को बांग्लादेश के खिलाफ स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं. अगर, उन्हें मौका मिलता है तो मुशीर इस अवसर को अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहेंगे.
अर्जुन तेंदुलकर को मिल सकता है डेब्यू का मौका
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्हें अपने पिता की तरह भारतीय फैंस से खूब प्यार मिलता है. अर्जुन भी अपने पिता की तरह टीम इंडिया की जर्सी में देश का नाम रौशन करना चाहते हैं. पिछले कुछ सालों में अर्जुन ने अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार किया है.
उन्हें साल 2023 में आईपीएल में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था. इस दौरान अर्जुन तेंदुलकर ने अच्छी गेंदबाजी की थी. उन्होंने 4 मैचों में 3 विकेट अपने नाम किए थे.
वहीं अब उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार किया जा रहा है. बीसीसीआई बांग्लादेश के खिलाफ मौका दे सकता है. जहां अर्जुन का टीम इंडिया (Team India) की जर्सी में पर्दापण करने का सपना पूरा हो सकता है.
बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित दल
टीम इंडिया : ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, अर्जुन तेंदुलकर.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर