सरफराज अहमद सहित 11 खिलाड़ियों को नहीं मिली कॉमर्शियल फ्लाइट में जाने की इजाजत, ये है वजह

Published - 04 Jul 2021, 05:03 AM

Sarfaraz Ahmed

पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान टीम के 11 खिलाड़ियों को यूएई जाने के लिए बिजनेस क्लास में चढ़ने की इजाजत नहीं मिली। इसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) का नाम भी शामिल है। इस वजह से उन्हें अपने होटल वापसी करनी पड़ी। खबरों की मानें, तो ‘लॉजिस्टिकल’ संबंधित मुद्दों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें वीजा हासिल करना भी शामिल है। इसी के चलते खिलाड़ियों को उड़ान भरने की अनुमति भी नहीं मिली।

Sarfaraz Ahmed को नहीं मिली इजाजत

Sarfaraz Ahmed

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने PSL को यूएई के अबु धाबी में आयोजित करने का ऐलान कर दिया है। पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को रविवार के दिन फजीहत का सामना करना पड़ा। वो अपनी पीएसएल टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स के सदस्यों के साथ फ्लाइट में नहीं चढ़ सके। खिलाड़ियों को कराची से दोहा जाने की अनुमति नहीं मिली, तो खिलाड़ियों को करांची के उसी होटल में वापस लौटना पड़ा, जहां वह 24 मई से क्वारंटीन में हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक,

‘रविवार की सुबह पीएसएल के लिए जा रहे 11 खिलाड़ियों और अधिकारियों को लाहौर और कराची से दोहा से होते हुए अबुधाबी जा रही व्यवसायिक फ्लाइट में चढ़ने की अनुमति नहीं दी गयी जिसमें क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कप्तान सरफराज अहमद भी शामिल हैं। ’’

5 खिलाड़ियों को मिल गई वापस लौटने की जिम्मेदारी

Sarfaraz Ahmed
Pakistan Super League (PSL). (Photo: Twitter/@thePSLt20)

पाकिस्तान सुपर लीग को मार्च में शुरु किया गया था, लेकिन बायो बबल के नियमों के उल्लंघन व संक्रमित मामलों के मिलने के चलते टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था। अब बोर्ड अबु धाबी में बचे हुए मैचों को आयोजित करने वाला है। मगर एक रिपोर्ट की मानें, तो 11 में से 5 खिलाड़ियों को जाने का मौका मिला। दोनों शहरों से 25 से ज्यादा खिलाड़ियों को चार्टर्ड फ्लाइट से यूएई का सफर करना था। रिपोर्ट के मुताबिक,

"पीएसएल के इस दल से 5 शख्स को जाने की इजाजत दे दी गई जबकि अन्य को अपने होटल में लौटना पड़ा जहां वे 24 मई से क्वारंटीन में हैं। दोनों शहरों से 25 से ज्यादा खिलाड़ियों को चार्टर्ड फ्लाइट से यूएई का सफर करना था। लेकिन पीसीबी ने उन्हें कमर्शियल फ्लाइट के जरिए भेजने का विकल्प चुना जिसने पहले के क्वारंटीन प्रोटोकॉल नियमों को रद्द कर दिया।"

Tagged:

पाकिस्तान क्रिकेट टीम सरफराज अहमद यूएई पाकिस्तान सुपर लीग
Abhishek Srivastava

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

GET IT ON Google Play