भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तूफ़ानी शतक जड़ सनसनी मचा दी है। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने जमकर रन कुटें और अपना शतक पूरा किया। इसके बाद संजू सैमसन ने टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई है। उन्होंने खुलासा किया कि भारतीय टीम के शीर्ष नेतृत्व समूह ने उन्हें ज्यादा से ज्यादा घरेलू टूर्नामेंट खेलने की सलाह दी है। वहीं, अब केरल की वरिष्ठ चयन समिति के अध्यक्ष ने इस मामले पर बड़ा अपडेट दिया है।
Sanju Samson चाहते हैं टेस्ट क्रिकेट खेलना
संजू सैमसन (Sanju Samson) की हाल ही में तिरुवनंतपुरम में मीडिया के साथ बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने अपने करियर को लेकेर कई बड़े बयान दिए। इस बीच उन्होंने बताया कि वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं। भारतीय विकेटकीपर ने दावा किया कि उनके पास टेस्ट फॉर्मेट में सफलता हासिल करने की तकनीक है। संजू सैमसन ने बताया,
‘‘मेरा मानना है कि मेरे पास लाल गेंद के क्रिकेट में सफल होने का कौशल है और मैं सिर्फ सफेद गेंद तक ही सीमित नहीं रहना चाहता। मेरी इच्छा भारत के लिए टेस्ट खेलने की है। दलीप ट्रॉफी से पहले, नेतृत्व समूह ने मुझे बताया कि वे टेस्ट क्रिकेट के लिए मुझे चुनने पर विचार कर रहे थे और मुझे इसे गंभीरता से लेने और अधिक रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए कहा।’’
राहुल द्रविड़ के साथ की कड़ी मेहनत
संजू सैमसन (Sanju Samson) का कहना है कि उन्होंने बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए कड़ी मेहनत की थी। उन्होंने आरार अकादमी में राहुल द्रविड़ और जुबिन भरूचा के साथ क्रिकेट की बारीकियों पर काम किया। उन्होंने कहा,
‘‘बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मैंने कड़ी मेहनत की थी। मैंने आरआर अकादमी में राहुल द्रविड़ और जुबिन भरूचा के साथ क्रिकेट की बारीकियों पर काम किया। दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में मैं शतक लगाने में कामयाब हुआ था, जिसके बाद मुझे काफी आत्मविश्वास प्राप्त हुआ है। वह खास शतक भारत के कुछ बेहतरीन गेंदबाजों के खिलाफ निकला था।”
रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे संजू सैमसन
वहीं, अब केरल की वरिष्ठ चयन समिति के अध्यक्ष ने संजू सैमसन (Sanju Samson) के रणजी ट्रॉफी में खेलने को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि, "संजू सैमसन ने मुझसे संपर्क किया और अगले रणजी मैच के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की।"
साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले संजू सैमसन अब तक टेस्ट क्रिकेट में दुनिया में कदम नहीं रख पाए हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 64 मुकाबलों की 106 पारियों में 3819 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक और 16 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका औसत 38.96 का रहा। वहीं, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह टेस्ट क्रिकेट में कब डेब्यू करते हैं और इसमें उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।
यह भी पढ़ें: तो क्या रद्द हो जाएगा IND vs NZ पहला टेस्ट, 24 घंटे पहले मिली इस खबर से टूट जाएंगे फैंस के दिल