IND vs PAK: इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 (Emerging Teams Asia Cup 2024) की शुरुआत 18 अक्टूबर से होगी। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस बार टूर्नामेंट को ओमान में कराने का निर्णय लिया है। इस टूर्नामेंट के लिए बोर्ड ने इंडिया ए के स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है।
तिलक वर्मा (Tilak Verma) को इस एशिया कप के लिए टीम का नियुक्त किया गया है जबकि अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) इस बार टीम के उपकप्तान की भूमिका में होंगे। भारत अपने अभियान की शुरुआत 19 अक्टूबर से करेगी। जहां उनका पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदि टीम पाकिस्तान से होगा।
यह भी पढ़ेंः तो क्या रद्द हो जाएगा IND vs NZ पहला टेस्ट, 24 घंटे पहले मिली इस खबर से टूट जाएंगे फैंस के दिल
फैंस को जल्द देखने मिलेगी IND vs PAK की भिड़ंत
भारतीय टीम (Team India) इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 में अपना पहला मुकाबला ही पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। पूरे टूर्नामेंट का ये सबसे बड़ा मुकाबला होगा। ये मुकाबला ओमान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम दूसरा मैच यूएई के खिलाफ 21 अक्टूबर को भिड़ेगी। जबकि लीग चरण का आखिरी मुकाबला टीम इंडिया को मेजबान देश ओमान के साथ खेलना है। ये सभी मैच ओमान क्रिकेट अकादमी में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मुकाबला 25 अक्टूबर को खेले जाएंगे। जबकि फाइनल मुकाबले के लिए 27 अक्टूबर का दिन चुना गया है।
टूर्नामेंट में दिखेगा युवा सितारों का जलवा
इस बड़े टूर्नामेंट में इस बार कई युवा खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा। इमर्जिंग एशिया कप 2024 के लिए उन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिन्होंने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शानदार प्रदर्शन किया था। तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा दोनों ही आईपीएल (IPL) के दम पर टीम इंडिया में एंट्री ले चुके हैं। जबकि आयूष बदोनी (Ayush Badoni) पिछली टी20 लीग्स में बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन कर चुके हैं। दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 (DPL 2024) में उन्होंने कई विस्फोटक पारियां खेली थी।
यहां देखे इमर्जिंग एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड
तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, आयुष बदोनी, निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह, अनुज रावत, नेहल वढेरा, अंशुल कंबोज, रितिक शौकीन, वैभव अरोड़ा, रासिख सलाम , साई किशोर, राहुल चाहर, आकिब खान।
यह भी पढ़ेंः Ben Stokes ने बाबर आजम को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- 'मुझे उनसे कोई लेना-देना...'