एशिया कप 2025 से बाहर होंगे संजू सैमसन, इस विकेटकीपर की होने जा रही टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड एंट्री
Published - 07 Sep 2025, 12:52 PM | Updated - 07 Sep 2025, 01:03 PM

Table of Contents
Sanju Samson : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करने के लिए सभी 8 टीमों के बीच मैदान पर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. टीम इंडिया (Team India) भी नौवीं बार एशिया कप का टाइटल जीतन के लिए ऐडी चोटी का जोर लगा देगी. मगर, इस बीच भारतीय खेमे से निराश करने वाली खबर सामने आई है जो भारतीय फैंस का दिल तोड़ सकती है.
जी, हां संजू सैमसन (Sanju Samson) के एशिया कप 2025 में खेलने के पर खतरा मंडरा रहा है. वह अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए और लंगड़ाते हुए नजर आए. जानकारी यह कि संजू एशिया कप खेलने के से चूक सकते है. ऐसे में बीसीसीआई कीपर बल्लेबाज के रूप में एक छुपे रूस्तम को स्क्वाड में शामिल कर सकता है.
Sanju Samson के एशिया कप 2025 में खेलने पर मंडराया खतरा
ऋषभ पंत के पैर फ्रैक्चर के चलते संजू सैमसन (Sanju Samson) एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए चुने जाने में सफल रहे. बड़ी मुश्किल के बाद उन्हें इस टूर्नामेंट में जगह मिल पाई है. साल 2023 में उन्हें रिजर्व प्लेयर के रूप में चुना गया था. मगर केएल राहुल की वापसी पर उन्हें बिना कोई मैच खेले वापस भारत लौटना पड़ गया था.
वहीं साल 2025 के एशिया कप में संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका मिला है तो उनकी किस्मत उनका साथ नहीं देती नहीं दिख रही है. उनके इस टूर्नामेंट में खेलने पर खतरा मंडराता दिख रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार सैमसन भारतीय सहयोगी स्टाफ के थ्रोडाउन का सामना करते हुए लंगड़ा रहे थे. वह अभ्यास सत्र के दौरान दर्द में दिखे.
News:
— CRIC ADDA 🏏 (@cricadda07) September 6, 2025
Sanju Samson got injured during practice and was seen limping in pain and did not look 100% fit.
संजू सैमसन अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए और दर्द से लंगड़ाते नजर आए तथा 100 प्रतिशत फिट नहीं दिखे।
[RevSportz] pic.twitter.com/1sHC7DgQI2
संजू के बाहर होने पर इस विकेटकीपर मिल सकती है जगह
संजू सैमसन (Sanju Samson) के चोटिल होने जाने बाद उनके एशिया कप के बाहर होने की खबरे उफान पर हैं. हालांकि संजू की इंजरी को लेकर ऑफिशियिली बयान कोई सामने नहीं है. बस यह जरूर कहा गया कि नेट सेशन के दौरान इंजर्ड हो गए. उनकी इंजरी कितनी गंभीर है. वह एशिया कप में खेल पाएंगे या नहीं उस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
फिलहाल एशिया कप के शुरु होने में 3 दिन बाकी है. भारत 10 सितंबर को यूईए के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगा. तब संजू की रिकवरी हो सकती है. अगर फिर भी संजू सैमसन (Sanju Samson) पूरी तरह से फिट नहीं पाए जाते है तो बीसीसीआई उनकी जगग विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ध्रुव जुरेल को स्क्वाड में शामिल कर सकता है.
ध्रुव जुरेल का टी20 करियर
अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति द्वारा टीम के चयन के बाद ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel)
को स्टैंडबाय के रूप में चुना है, जो चोटिल होने वाले खिलाड़ियों को कवर करेंगे. ऐसे में जुरेल की एशिया कप के स्क्वाड में वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है. अगर संजू सैमसन (Sanju Samson) को बाहर किया जा सकता है. ध्रुव जुरेल को कीपर बल्लेबाज के तौर भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं.
टी20 प्रारूप में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) भी तेजी से रन बटोरने का दमखम रखते हैं. उन्होंने आईपीएल में राजस्थान की टीम को अपनी तूफानी बैटिंग से कई मैच जीताए हैं. वहीं उनके इंटरनेशनल करियर की बात करे तो जुरेल को ज्यादा अनुभव नहीं हैं. उन्होंने सिर्फ 4 मैच केले हैं. जिनकी 3 पारियों में 12 रन बनाए हैं. यह आंकड़े छोड़ा निराश कर देने वाले हैं. अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह इनमें जरूर सुधार करना चाहेंगे.
यह भी पढ़े : पूरी तरह से सुलझ गई ये गुत्थी, कोच गंभीर ने तय कर लिया जितेश या संजू कौन करेगा पूरे एशिया कप 2025 में विकेटकीपिंग
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर