New Update
Sanju Samson: दलीप ट्रॉफी का चौथा मैच इंडिया ए और इंडिया डी (India A vs India D) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में इंडिया डी के लिए खेल रहे संजू सैमसन (Saju Samson) ने दूसरी में अपने आक्रामक तेवर दिखाए. उन्होंने इंडिया को आखिरी में हार के बड़े अंतर से बचाने के लिए कुछ बड़े शॉट्स लगाए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लेकिन, उनकी गलती का अंजाम पूरी टीम को मैच हारकर चुकाना पड़ा.
Sanju Samson ने दूसरी पारी में दिखाए आक्रामक तेवर
- दिलीप ट्रॉफी में भारतीय टीम के तमाम स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं. इस वजह से फैंस घरेलू टूर्नामेंट को ध्यान से देख रहे हैं. फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खेलते हुए देख रहे हैं.
- इस टूर्नामेंट में केरला के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को भी चुना गया.
- उन्होंने पहले ही मैच में आते ही अपने इरादे साफ जाहिर कर दिए और विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर टूट पड़े.
- संजूअपनी टीम के लिए 6वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 45 गेंदों में 40 रन कूटकर आक्रामक बल्लेबाजी का मुशायरा पेश किया.
Sanju Baba at his imperial best 😎#SanjuSamson #Samson #DuleepTrophy2024 pic.twitter.com/JWNvzuIdG1
— CREX (@Crex_live) September 15, 2024
पहली पारी में सस्ते पर निपट गए संजू सैमसन
- पहली पारी में संजू का बल्ला पूरी तरह से खामौश रहा. उन्होंने 6 गेंदों में 1 चौका की मदद से केवल 5 रन बनाए.
- संजू पहली पारी में तेज खेलना चाहते थे लेकिनआकिब खान ने ऐसा नहीं करने दिया. सैमसन पुल शॉट लगाने के प्रयास में प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच लपके लिए गएय
फैंस ने सैमसन पर लगाए गंभीर आरोप
- संजू इंडिया डी की ओर से खेल रहे हैं. उनकी टीम को लगातार इस टूर्नामेंट में दूसरी हार का सामना करना.
- इंडिया ए की टीम ने डी टीम को 187 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी. इस हार के बाद इंडिया डी ट्रॉफी की रेस से बाहर हो गई.
- जिसके बाद फैंस का गुस्सा संजू सैमसन (Saju Samson) पर फूट पड़ा. फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया.
- एक यूजर ने लिखा, संजू सयंम दिखाया होता तो मैच को करीब लेजाकर जीता सकते थे. लेकिन हीरों बननेके चक्कर में विकेट गंवा दिया. दूसरे यूजर ने कहा, पंत बनने की कोशिश ना करे.
यह भी पढ़े: ”वो सचिन से कम नहीं”, IND vs BAN मैच से पहले इस पाकिस्तानी दिग्गज ने शुभमन गिल को बताया अगला मास्टर-ब्लास्टर