Team India: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जा रही तीन मैच की टी20 सीरीज का समापन होने वाला है। शनिवार को हैदराबाद में तीसरे और आखिरी मुकाबले का आयोजन होगा। शुरुआती दो मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। लेकिन इस मैच को जीतकर सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली युवा टीम बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने की कोशिश करेगी। इससे पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मैच टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के करियर का आखिरी हो सकता है। इसके बाद भारतीय चयनकर्ता उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
12 अक्टूबर को अपना आखिरी मैच खेलने उतरेगा ये भारतीय खिलाड़ी
बांग्लादेश के साथ खेली जा रही टी20 सीरीज में भारतीय युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा है। गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अपनी कौशलता और योग्यता से सभी को खासा प्रभावित किया है। नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह जैसे उभरते सितारों ने टी20 में अपनी जगह के लिए दावेदारी पेश कर दी है।
लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी ने अपनी फ्लॉप बल्लेबाजी से हर किसी को निराश किया है। बैक टू बैक मौके मिलने के बाद यह खिलाड़ी टीम प्रबंधन की उम्मीदों पर पानी फेर रहा है। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि 12 अक्टूबर को होने वाला तीसरा टी20 उनके करियर का आखिरी हो सकता है।
Team India में नहीं मिलेगा मौका!
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि दाएं हाथ के बल्लेबाज संजू सैमसन हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी दी है। लेकिन इस रोल में वह बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। शुरुआत में जहां उनसे शानदार पारी की उम्मीद थी, वहीं उन्होंने सस्ते में अपना विकेट गंवा दिया।
इससे पहले भी संजू सैमसन की फ्लॉप बल्लेबाजी ने सभी को निराश किया था। इसके बावजूद टीम इंडिया मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताया और बांग्लादेश के खिलाफ मौका दिया। अब इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे संजू सैमसन को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
संजू सैमसन ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था, लेकिन बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी के कारण वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। जब भी उन्हें अपनी योग्यता साबित करने का मौका मिला तो वे इसको भूनने में असफल रहे।
अब बांग्लादेश के खिलाफ खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम इंडिया से हमेशा के लिए बाहर होना पड़ सकता है। संजू सैमसन को ड्रॉप कर भारतीय चयनकर्ता जीतेश शर्मा और ईशान किशन को आजमा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Team India में डेब्यू करने वालों की लगी लंबी लाइन, इंतजार में खड़े हैं ये 5 होनहार खिलाड़ी