जोस बटलर के साथ हुए भेदभाव पर छलका संजू सैमसन का दर्द, IPL 2025 में इस नियम के खिलाफ उठाई आवाज
Published - 13 Mar 2025, 05:18 AM

Sanju Samson: आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले राजस्थान रॉयल्स ने सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को रिलीज कर दिया. जिसके बाद मेगा ऑक्शन में उन्हें गुजरात ने 15 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीद लिया. ऐसे में 18वें सीजन में जोस बटलर राजस्थान के लिए नहीं बल्कि नई टीम की GT की नई जर्सी में खेलते हुए नजर आए. वहीं सीजन के शुरू होने से पहेले कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) की जोस बटलर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है.
Sanju Samson ने जोस बटलर को लकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/13/Mm3z8soi6nvrGYwBaIxT.jpg)
राजस्थान रॉयल्स (RR) आईपीएल 2025 में पहला मुकाबला 26 मार्च को कोलकाता के साथ खेलेगी. इस मुकाबले से पहले कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने अपने एक बड़ा से हड़कंप मचा दिया है. इतना ही उन्होंने इशारों ही इशारों में रिटेशन नियमों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. संजू का दर्द अनुभवी कीपर बल्लेबाज जोस बटलर को लेकर झलका है जो 18वें सीजन में राजस्थान की टीम का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने जियो होस्टस्टार पर कहां,
''यदि मैं आईपीएल में कुछ बदलाव करता हूं तो मैं हर 3 साल में रिलीज किए जाने वाले नियम में बदलाव करना चाहूंगा. हालांकि, इसके पर्सनल लेवल पर सकारात्मक पहलू भी है. लेकिन, आप अपने करीबियों को खो देते है जो आपने रिश्ते बनाए होते हैं. वह (खिलाड़ी) हमारी परिवार का हिस्सा होते हैं और मैं क्या कहूं''
''बटलर मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं''
इंग्लिश खिलाड़ी जोस बटलर की एंट्री आईपीएल में साल 2016 में हुई थी. उन्होंने 2 साल मुंबई फ्रेंचाइजी के लिए खेला. उसके बाद साल 2018 में राजस्थान की टीम का हिस्सा बने. उसके बाद से बटलर आरआर के लिए 8 सीजन खेल चुके हैं. बटलर की इस जर्नी के दौर खिलाड़ियों के साथ काफी अच्छे रिश्ते रहे. लेकिन, IPL 2025 से पहले रिलीज किए जाने पर संजू सैमसन (Sanju Samson) का दर्द झलका है उन्होंने आगे बातचीत के दौरान कहा,
"आईपीएल आपको एक टीम का नेतृत्व करने और हाई लेवल पर खेलने के साथ करीबी दोस्त बनाने का भी मौका देता है. बटलर मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं. हमने 7 साल तक एक साथ खेला. वह मेरे लिए एक बड़े भाई की तरह हैं. जब भी मुझे कोई संदेह होता था, तो मैं उनसे बात करता था. जब मैं कप्तान बना तो वह मेरे उपकप्तान थे और उन्होंने मुझे एक अच्छा कप्तान बनने में मदद की."
यह भी पढ़े: चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात जैसा हो गया इस खूंखार ऑलराउंडर का हाल, अचानक लग गई करियर की वाट
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर