चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात जैसा हो गया इस खूंखार ऑलराउंडर का हाल, अचानक लग गई करियर की वाट
By Rubin Ahmad
Published - 12 Mar 2025, 11:06 AM

टीम इंडिया (Team India) के लिए क्रिकेट खेलना हर खिलाड़ी की चाहत होती है. लेकिन, उसे बड़ी बात यह होती कि जब उसे मौके दिए जाते हैं तो वह उन अवसर का फायदा उठाते हुए टीम में परमानेट जगह बना पाता है या नहीं. हम आपको इस लेख में भारतीय टीम के एक ऐसे धाकड़ ऑल राउंडर के बारे में बताएंगे जो जितनी जैसी से टीम आता है. उसे उतनी फुर्ती से ही टीम से बाहर कर दिया जाता है. टी20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुका है.आइए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में...
इस प्लेयर के लिए Team India के दरवाजे हुए बंद
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/12/vOFaKbE5Rn20pcQKpkqW.jpg)
टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑल राउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. पिछले साल आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी करने आधार पर टी20 विश्व कप 2024 में सिलेक्शन हुआ. लेकिन, बल्ले से कोई छाप नहीं छोड़ सके और फ्लॉप साबित हुए. उनके बल्ले से सिर्फ 133 रन निकले. जिसके बाद उनके लिए टीम के दरवाजे बंद हो गए. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला अगस्त में खेला था. उसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें वापसी का का चांस नहीं दिया.
टीम में परमानेंट नहीं बना सके अपनी जगह
शिवम दुबे (Shivam Dube) को साल 2019 में भारत के लिए वनडे प्रारूप में डेब्यू का मौका मिला. सिर्फ 1 मैच खिलाकर ही बाहर कर दिया. उसके बाद साल 2024 में वापसी हुई यानी 4 साल बात उसमें श्रीलंका के खिलाफ कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सके और 25, 0, 9 रन बनाकर सस्ते में निपट गए. जबकि टी20 में 35 मैच खेले हैं. इतने कम मैच खेलने में भी चार साल का समय लग गया. साल 2023 में 5 मुकाबले खेले. जबकि इस साल अभी तक कुल 2 मैच ही खेल सके हैं. दुबे अपने प्रदर्शन के चलते टीम में स्थायी रूप से जगह नहीं बना सके हैं.
अब शिवम दुबे की टीम में वापसी मुश्किल !
शिवम दुबे (Shivam Dube) का करियर काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. एक समय था उन्हें हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट माना जाता था. लेकिन, अब हाल यह कि उनका टीम इंडिया (Team India) में प्रवेश कर पाना मुश्किल लग रहा है. युवा ऑल राउंडर के रूप में नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुदंर जेसे खिलाड़ियों ने अपनी जगह टीम में पक्की कर ली है. इसका मुख्य कारण यह कि इन युवा ऑल राउंडर्स मौका मिलने पर निरंतर प्रदर्शन किया. जबकि शिवम दुबे असफल रहे हैं. जिसकी वजह से उनकी वापसी पर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है. वह BCCI की प्लानिंग का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं
Tagged:
indian cricket team Shivam Dube bcci