/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/12/wCzzDBCebAuB00BB8DDk.png)
भारतीय टीम (Team India) में अपनी जगह बनाना हर क्रिकेटर का सपना होता है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अनगिनत युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा हैं। लेकिन इन्हीं तीनों खिलाड़ियों की वजह से टीम इंडिया के 7 धाकड़ टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पा रहे हैं। वो महज आईपीएल प्लेयर बनकर ही क्रिकेट खेल रहे हैं। टीम इंडिया के सेलेक्टर्स कुछ खिलाड़ियों को टीम में मौका देने के लिए राजी नहीं है। कैसे विराट, रोहित और ज़़डेजा की वजह से बर्बाद हो रहा है इन 7 खिलाड़ियों का करियर? कौन हैं ये धाकड़ खिलाड़ी और क्यों टीम इंडिया में सेलेक्टर्स नहीं होने दे रहे वापसी? जानिए इस पोस्ट में...
क्यों विराट, रोहित और जडेजा की वजह से बर्बाद हो रहा खिलाड़ियों का करियर
पहले पहला सवाल ये उठता है कि तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा बने दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा कैसे खिलाड़ियों का करियर बर्बाद करने की वजह बने हुए हैं? तो उसका कारण ये है कि इन स्टार प्लेयर्स की नियमित जगह की वजह से युवा खिलाड़ियों को टीम (Team India) में मौका नहीं मिल पा रहा है। भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका स्टार खिलाड़ियों को आराम देने वाली सीरीज में ही मिलता है। अनियमित मौकों की वजह से ये खिलाड़ी अपने हुनर से टीम को फायदा नहीं पहुंचा पा रहे हैं। उदाहरण के लिए देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के टी-20 से रिटायरमेंट लेने के बाद कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से खुद को मैच विनर साबित किया है।
ये 5 प्रतिभावान खिलाड़ी कर रहे मौके का इंतजार
भारतीय टीम (Team India) में अपने मौके के लिए क्रुणाल पांड्या, आजिंक्य रहाणे, करुण नायर, साईं सुदर्शन और रियान पराग इंतजार में है। ये पांचों खिलाड़ी बीते दिनों अच्छा प्रदर्शन करते दिखे हैं। करुण नायर ने घरेलू टूर्नामेंट में 9 सेंचुरी ठोककर अपनी वापसी की दावेदारी सामने रख दी है। भारतीय टीम को अब इंग्लैंड दौरा करना है, इंग्लैंड के खिलाफ करुण नायर ने तिहरा शतक भी जड़ा था। लेकिन खिलाड़ी को टीम में मौका मिलना मुश्किल दिख रहा है। करुण नायर ने टीम इंडिया के लिए सिर्फ 6 टेस्ट मैच और 2 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट में खिलाड़ी ने 374 रन और वनडे में 46 रन बनाए थे। आजिंक्य रहाणे ने अपनी कप्तानी में विदर्भ को रणजी ट्रॉफी जिताई है। जिसके बाद उन्हें कोलकाता नाइट राइजर्स ने कप्तान बना दिया है। लेकिन खिलाड़ी को साल 2023 के बाद से टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। रहाणे ने टीम इंडिया के लिए 85 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें खिलाड़ी ने 12 सेंचुरी और 26 हाफ सेंचुरी के साथ 5077 रन बनाए हैं। वनडे में 3 सेंचुरी और 24 हाफ सेंचुरी के साथ 2962 रन और 20 टी-20 में एक हाफ सेंचुरी के साथ 375 रन जड़े हैं।
ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या भी टीम इंडिया (Team India) में अपनी वापसी के इंतजार में हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए साल 2021 में आखिरी मैच खेला था। ऑलराउंडर खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए 5 वनडे और 19 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने वनडे में 130 रन बनाए हैं और 2 विकेट लिए हैं। इसमें एक हाफ सेंचुरी भी शामिल है। वहीं, 19 टी-20 में खिलाड़ी ने 124 रन बनाकर 15 विकेट लिए हैं। साईं सुदर्शन को भी टीम इंडिया में काफी समय से मौका नहीं मिला है। वो टीम इंडिया के लिए वनडे में आखिरी बार साल 2023 में नजर आए थे। खिलाड़ी को टीम इंडिया के लिए 3 वनडे खेलने का ही मौका मिला है, जिसमें उन्होंने 127 रन बनाए हैं।
वहीं, साईं सुदर्शन को इकलौते टी-20 में ही मौका मिला है। जिसके बाद से खिलाड़ी अपनी वापसी के इंतजार में है। युवा खिलाड़ी रियान पराग को भी टीम इंडिया (Team India) में वापसी का इतंजार है। खिलाड़ी ने आईपीएल में महज 20 लाख से अपने सफर की शुरुआत की थी। लेकिन अब खिलाड़ी की कीमत करोड़ों में है। लेकिन टीम इंडिया में अपनी जगह के लिए वो अब भी इंतजार में है। उन्हें बीते साल इकलौते वनडे मैच में खेलने का मौका मिला था। जबकि खिलाड़ी ने 9 टी-20 में 106 रन बनाए है और 4 विकेट हासिल किए हैं।
इन खिलाड़ियों के कमबैक के पक्ष में नहीं सेलेक्टर्स!
इन 5 खिलाड़ियों के साथ ही टीम इंडिया (Team India) में वापसी का इंतजार पृथ्वी शॉ और ईशान किशन भी कर रहे हैं। लेकिन खिलाड़ियों की गलतियों के चलते सेलेक्टर्स उन्हें जगह देने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। पृथ्वी शॉ द्वारा बैन ड्रग के इस्तेमाल वाले कफ सीरप के पीने के चलते खिलाड़ी को बीसीसीआई ने 8 महीने बैन कर दिया था। जिसके बाद खिलाड़ी की फिटनेस और कंट्रोवर्सी के चलते वो विवाद में रहे। खिलाड़ी का प्रदर्शन भी खराब होता गया। दूसरी ओर ईशान किशन से बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा था, लेकिन ईशान ने बोर्ड की बात को अनसुना किया। जिसके बाद उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था। अब आलम ये है कि ये दोनों ही खिलाड़ी वापसी की राह देख रहे हैं। लेकिन इनकी वापसी की उम्मीद न के बराबर नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश से 3 वनडे खेलने के लिए फिक्स टीम इंडिया, रवींद्र जडेजा समेत ये 4 खिलाड़ी बाहर