2027 वर्ल्ड कप से पंत-वाशिंगटन समेत इन 5 खिलाड़ियों को बाहर करेंगे गंभीर-अगरकर, किसी भी हाल में नहीं करेंगे 15 सदस्यीय टीम में शामिल
Published - 12 Mar 2025, 08:49 AM

Table of Contents
Team India : भारत ने 9 मार्च न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी में इतिहास रच दिया. रोहित शर्मा भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले तीसरे सबसे सफल कप्तान भी बन गए. वहीं अब टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की नजर साल 2027 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप होगी. उससे पहले खबरे यह कि कि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर ने 15 खिलाड़ियों का खाका तैयार कर लिया है. जिसनें स्क्वाड में शामिल किया जा सकती है. जबकि दूसरी और पंत-वाशिंगटन समेत इन 5 खिलाड़ियों को बाहर का सास्ता नापना पड़ सकता है.
वर्ल्ड कप 2027 पर है गंभीर-अगरकर की नजर
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/12/CDJFvw1tqVx2rXsgt6VY.jpg)
भारत ने रोहित शर्मा की 12 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है. वहीं अब ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजर वनडे विश्व कप 2027 पर रहेगी. भारत ने आखिरी बार वनडे विश्व कप साल 2011 में जीता था. उस समय महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी थे. लेकिन, इस टूर्नामेंट में जीते हुए भारत को एक दशक से ज्यादा का समय हो चुका है. ऐसे में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर साल 2027 खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में करीब से नजर बनाए हुएं होंगे. उन्होंने अभी प्लानिंग शुरू कर दी होंगी कि जिन प्लेयर्स पर उ्हें बड़ा दांव खेलना है. उसकी तैयारियां जोरों पर है.
रोहित शर्मा और विराट जैसे बड़े खिलाड़ी आ सकते हैं नजर
साल 2027 खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में फैंस को एक बार फिर रोहित शर्मा को कप्तानी करते हुए देखने को मिल सकते हैं. खबरों की माने तो रोहित चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास लेने वाले थे. लेकिन, बोर्ड ने उनसे साल 2027 टीम के साथ बने रहने की अपील की थी. वहीं रोहित का सपना ही है कि वह भारत विश्व विजेता बनाकर ही रिटायरमेंट ले ले. क्योंकि, साल 2023 में उनका यह सपना ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ दिया था. ऐसे में फैंस को एक बार फिर इस आईसीसी टूर्नामेंट में रोहित के साथ साथ विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
2027 वर्ल्ड कप में इन खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी!
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर के लिए बड़ी चुनौती रहने वाली है कि वह किन 15 खिलाड़ियों का सिलेक्शन स्क्वाड में करते हैं. क्योंकि, भारत में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी है. जिन्हें एक साथ फिट कर पाना काफी मुश्किल टॉस्क है. शानदार फॉर्म में चल रहे करूण नायर को चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं चुना गया. जिसके बार बोर्ड पर पक्षपात के आरोप लगे थे. वहीं वनडे विश्व कप 2027 में 1 या 2 नहीं बल्किन कई बड़े खिलाड़ी बाहर रह सकते है, जिसमें ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंगर, मोहम्मद शमी, यशस्वी जायसवाल और अर्शदीप सिंह जैसे बड़े खिलाड़ियों के नाम शामिल है. यह पांचों चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाए थे.
वनडे विश्व कप 2027 के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर