बांग्लादेश से 3 वनडे खेलने के लिए फिक्स टीम इंडिया, रवींद्र जडेजा समेत ये 4 खिलाड़ी बाहर
Published - 12 Mar 2025, 08:36 AM

Table of Contents
IND vs BAN : टीम इंडिया को अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारत को अपने पड़ोसी देश का दौरा करना है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यह पहली वनडे सीरीज होगी, जिसमें नीली जर्सी वाली टीम खेलेगी। वनडे वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी के लिए भी यह पहली सीरीज होगी। ऐसे में बीसीसीआई इस स्क्वॉड में किसे चुन सकती है।
अब इस पर निगाहें रहेंगी। ऐसे में किसे मौका मिल सकता है, यह तो आने वाले समय में पता चलेगा। लेकिन 4 खिलाड़ियों को यहां मौका मिलना मुश्किल है। बहुत कम चांस है। वे बांग्लादेश के खिलाफ जगह बना पाएंगे। इनमें रवींद्र जडेजा का नाम भी शामिल है। उनके अलावा 3 और खिलाड़ी हैं। आइए जानते हैं
IND vs BAN के खिलाफ चार खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलेगा
दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) वनडे सीरीज में रविंद्र जडेजा को मौका नहीं मिलेगा। क्योंकि टीम इंडिया यहां प्रयोग करेगी और अपने सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को आजमाएगी। ताकि एक मजबूत बेंच स्ट्रेंथ बनाई जा सके। इस बात की पूरी संभावना है कि यहां रियान पराग को मौका मिल सकता है। जडेजा के अलावा मोहम्मद शमी का भी चयन नहीं होगा। उनकी जगह बीसीसीआई अर्शदीप सिंह को मौका देगी। ताकि उन्हें वनडे में तैयार किया जा सके।
वॉशिंगटन सुंदर और ऋषभ पंत को जगह नहीं मिलेगी
इन दोनों के अलावा(IND vs BAN) वॉशिंगटन सुंदर को मौका नहीं मिलेगा। इसकी वजह यह है कि वनडे में उनकी जगह अब मुश्किल है। बेशक सुंदर अच्छे खिलाड़ी हैं। लेकिन ऑफ स्पिनर की भूमिका अब व्हाइट बॉल क्रिकेट में कम हो गई है। वॉशिंगटन सुंदर के अलावा ऋषभ पंत को बांग्लादेश के खिलाफ मौका नहीं मिलेगा। क्योंकि वनडे में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं है। यही वजह है कि चैंपियंस ट्रॉफी में वे एक भी मैच नहीं खेल पाए। उनकी जगह सभी ने राहुल पर ज्यादा भरोसा जताया।
पंत की जगह संजू सैमसन बना सकते हैं जगह
ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन बांग्लादेश के खिलाफ(IND vs BAN) जगह बना सकते हैं। संजू ऐसे बल्लेबाज हैं जो कहीं भी बल्लेबाजी करने का हुनर रखते हैं। साथ ही वनडे में उनके आंकड़े पंत से बेहतर हैं। जिसकी वजह से वे बांग्लादेश के खिलाफ जगह बना सकते हैं।
डिस्क्लेमर: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान अभी नहीं हुआ है। लेकिन ऊपर बताए गए चारों खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया है क्योंकि उनकी जगह चैंपियंस ट्रॉफी में भी उपलब्ध नहीं थी, जिसके कारण उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल सका।
ये भी पढ़िए: धोनी या जडेजा नहीं, ये 10 करोड़ी खिलाड़ी बनेगा IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का सबसे बड़ा हथियार
Tagged:
team india IND vs BAN Champions trophy 2025 ravindra jadeja