ना पंत, ना सूर्या, ना गिल, Virat Kohli को नंबर 3 पर रिप्लेस करेगा ये खूंखार बल्लेबाज, IPL में मचाता है धमाल
ना पंत, ना सूर्या, ना गिल, Virat Kohli को नंबर 3 पर रिप्लेस करेगा ये खूंखार बल्लेबाज, IPL में मचाता है धमाल

शनिवार को भारत के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अचानक T20 क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी भारतीयों को बड़ा झटका दिया है। वेस्टइंडीज के ब्रिजटाउन में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से रौंदकर टीम इंडिया ने ट्रॉफी अपने नाम की।

जहां एक तरफ फैंस इस जीत के जश्न में डूबे हुए थे तो वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली ने टी20 से संन्यास की बुरी खबर दे दी। ऐसे में अब टी20 टीम में उनकी (Virat Kohli) जगह लेने का प्रबल दावेदार ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव या शुभमन गिल नहीं बल्कि इस 29 साल के खिलाड़ी को माना जा रहा है।

Virat Kohli की जगह लेगा ये खिलाड़ी!

  • 29 जून को विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद हर किसी के मन में ये सवाल उठ रहा है कि टी20 टीम इंडिया में उनकी जगह कौन लेगा? क्योंकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भारत के पास कई दावेदार हैं।
  • शुभमन गिल, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया मैनेजमेंट तीसरे नंबर पर आजमा सकती है। हालांकि, इन तीनों के अलावा एक और ऐसा खिलाड़ी है जिसका प्रदर्शन इस क्रम में धमाकेदार रहता है।
  • तीसरे नंबर पर इस बल्लेबाज का बल्ला जमकर गरजता है। जिस खिलाड़ी का हम जिक्र कर रहे हैं वो और कोई नहीं 29 वर्षीय विकेटकीपर संजू सैमसन हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा है।

अपनी उपयोगिता करनी होगी साबित

  • कप्तान ने उन्हें नजर अंदाज कर ऋषभ पंत, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव को तवज्जो दी। हालांकि, अब विराट कोहली के (Virat Kohli) संन्यास के बाद टीम के दरवाजे उनके लिए खुलते नजर आ रहे हैं।
  • वैसे तो संजू सैमसन को टी20 इंटरनेशनल में तीसरे नंबर पर ज्यादा बल्लेबाजी करने का तो मौका मिला नहीं है, लेकिन आईपीएल के मंच पर वह अक्सर इस क्रम पर बल्लेबाजी करते नजर आते हैं।
  • आईपीएल 2024 में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। इस दौरान उन्होंने 15 पारियों में 531 रन जड़े और टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज रहे।

Virat Kohli के रिप्लेसमेंट होने का हो सकता है दबाव 

  • वह एक आक्रामक बल्लेबाज हैं जो मैदान के चारों ओर शॉट्स लगा सकते हैं। उनकी टीम में मौजूदगी भारत के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती प्रदान करेगी।
  • ऐसे में संजू सैमसन को विराट कोहली के उत्तराधिकारी के रूप में चुनना भारतीय टीम का सही फैसला साबित हो सकता है। भले ही संजू सैमसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ ही मैच खेले हैं, लेकिन उनके पास काफी अनुभव है।
  • यदि संजू सैमसन की टी20 टीम में एंट्री होती है तो उन्हें विराट कोहली (Virat Kohli) जैसी निरंतरता दिखानी होगी। उन्हें लंबे समय तक उच्च स्तर पर प्रदर्शन करना होगा। लिहाजा, उन पर विराट कोहली के रिप्लेसमेंट होने का दबाव बहुत अधिक होगा।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां