'उन्हें RCB का कप्तान मत बनाओ....', Virat Kohli से हुई इस दिग्गज खिलाड़ी को जलन, दिया ऐसा फैन, खौल जाएगा फैंस का खून

Published - 01 Nov 2024, 06:59 AM

kohli

Virat Kohli: आईपीएल (IPL) की सभी फ्रेंचाईजी ने अपने रिटेन खिलाड़ियों का नाम जारी कर दिया है। इस टीम के तीन सबसे दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और एमएस धोनी (MS Dhoni) अपनी पुरानी टीमों के साथ ही जुड़े रहेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सबसे पहले विराट कोहली को रिटेन किया।

रिपोर्ट्स की माने तो कोहली आगामी सीजन में एक बार फिर बेंगलुरु टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। इस खबर से आरसीबी के फैंस काफी खुश हैं। लेकिन विराट को कप्तान बनाए जाने पर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी ने आपत्ती जताई है।

यह भी पढ़ेंः पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, रिलीज होने के बाद इस टीम में हो सकती है Rishabh Pant का एंट्री

भारत के इस दिग्गज क्रिकेटर ने Virat Kohli को लेकर दिया बड़ा बयान

manjrekar

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को आरसीबी का कप्तान बनाए जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार संजय मांजरेकर ने कहा है कि कप्तानी का दबाव विराट कोहली की बल्लेबाजी को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा,

"एक बार के लिए विराट कोहली के कद को अपने दिमाग से निकाल दीजिए और केवल उनके प्रदर्शन पर ध्यान दीजिए एक बल्लेबाज और कप्तानी करते हुए उनके रिकॉर्ड की तुलना कीजिएफिर आप ही हिसाब लगाइ कि विराट को कप्तान बनना चाहिए या नहींउन्होंने पिछले साल 150 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और पहले उनका स्ट्राइक रेट 130 से भी कम हुआ करता था"

टी20 क्रिकेट में Virat Kohli का प्रभाव हुआ कम

kohli

संजय मांजरेकर ने टी20 क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर कहा है कि अब टी20 क्रिकेट में उनका प्रभाव वैसा नहीं है, जैसा पहले हुआ करता था। उन्होंने कहा,

"क्या टी20 क्रिकेट में विराट कोहली अपनी छाप छोड़ सकते हैं। 95 प्रतिशत फैंस विराट को कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं। जब आप कप्तान रहते उनके आंकड़ों को देखेंगे तो वो ज्यादा खास नहीं हैं। टेस्ट क्रिकेट में विराट फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन टीम को उनकी जरूरत है। मैं टी20 क्रिकेट में विराट को एक महान खिलाड़ी नहीं मानता क्योंकि वो अब वैसे क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं जैसे 7-8 साल पहले खेला करते थे।"

RCB ने Virat Kohli को 21 करोड़ में किया रिटेन

virat retain

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए 18 करोड़ की कीमत में रिटेन किया है। उनके अलाना रजत पाटीदार (Rajat Patidar) और यश दयाल (Yash Dayal) को रिटेन किया है। कोहली की बात करें तो उन्होंने पिछले सीजन में बेंगलुरु के लिए 14 मैचों में 741 रव बनाए थे। वहीं अगर ओवरऑल आंकड़ों की बात करें तो कोहली 252 आईपीएल मुकाबलों में 8004 रन बना चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, Jasprit Bumrah की हालत हुआ सीरीयस, खुद रोहित ने किया खुलासा

Tagged:

sanjay manjrekar IPL 2025 Virat Kohli RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.