वर्ल्ड कप 2023 के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह की हुई वापसी, तो श्रेयस अय्यर का कटा पत्ता

Published - 26 Jul 2023, 11:34 AM

World Cup 2023 के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह की हुई वापसी, तो श्रेयस...

World Cup 2023: इस साल वनडे विश्वकप 2023 का आयोजन भारतीय सरजमीं पर होने वाला है और भारतीय टीम इस बार ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट को मद्देनजर रखते हुए अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। एक ओर जहां टीम अपने सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों को फिट रखने में जद्दोजहद कर रही है तो वहीं मैनेजमेंट उन्हे किसी भी प्रकार की सुविधाओं से वंचित नहीं रखना चाहती है।

इसके अलावा जो हमारे देश पूर्व क्रिकेटर हैं वो भी अपनी योग्यता के अनुसार टीम को इनपुट देते हैं तो वहीं कुछ पूर्व खिलाड़ी ट्रेनिंग के दौरान खिलाड़ियों से बातचीत करने की कोशिश करते हैं। इसके अतिरिक्त भी कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने वनडे विश्वकप 2023 (World Cup 2023) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम बनाना शुरू कर दिया है।

अब इन्हीं खिलाड़ियों की सूची में एक और नाम जुड़ गया है और वो है दिग्गज भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का, संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने वनडे विश्वकप 2023 (World Cup 2023) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

शिखर धवन को किया शामिल, श्रेयस अय्यर को निकाला बाहर

शिखर धवन और श्रेयस अय्यर
शिखर धवन और श्रेयस अय्यर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने वनडे विश्वकप 2023 (World Cup 2023) के लिए जिस टीम का चुनाव किया है उसके अंदर की बदलाव ऐसे हैं जिन्हे देकर आप आश्चर्य चकित हो जाओगे। संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने वनडे विश्वकप 2023 के लिए अपनी टीम में दिग्गज ओपनर शिखर धवन को शामिल किया है तो वहीं मौजूदा परिस्थितियों में सबसे बेहतरीन मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर निकाल दिया है।

गेंदबाजी में दिया है ज्यादा ध्यान

संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने वनडे विश्वकप 2023 के लिए जिस टीम को चुना है उसमें उन्होंने गेंदबाजी का विशेष ध्यान रखा है। संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) की इस टीम में जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई है तो वहीं उमरान मलिक और भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी युजवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव के हाथों में होगी। ऑल राउंडर की बात करें तो संजय ने अपनी टीम में दो ऑल राउंडर, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या को शामिल किया है।

World Cup 2023 के लिए संजय मांजरेकर द्वारा चुनी गई 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, शिखर धवन, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

इन्हें भी पढ़ें - 10 साल बाद भारत के लिए ODI खेलने उतरेगा ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा ने कप्तान बनते ही बचाया डूबता करियर

Tagged:

World Cup 2023 sanjay manjrekar jasprit bumrah
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.