भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। दोनों खिलाड़ियों को कंगारू गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष करते देखा गया है। इसी के चलते मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद लोग रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास की मांग कर रहे हैं। वहीं, अब भारतीय दिग्गज संजय मांजरेकर ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए किंग कोहली का समर्थन किया है।
संजय मांजरेकर ने दी प्रतिक्रिया
संजय मांजरेकर ने विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा के संन्यास पर बातचीत करते हुए कहा कि टेस्ट में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कोई तुलना नहीं हो सकती है। उनका मानना है कि किंग कोहली रेड-बॉल क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी हैं। इसलिए उन्हें इस फॉर्मेट में और मौके मिलने चाहिए। भारतीय दिग्गज ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि,
“मुझे कहना होगा कि टेस्ट बल्लेबाजों के तौर पर रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच कोई तुलना नहीं है. विराट कोहली सबसे आगे हैं और एक बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ी हैं. रोहित भी एक अच्छे टेस्ट बैटर हैं लेकिन रोहित की सफेद गेंद की बल्लेबाजी शानदार थी. इसलिए विराट कोहली को निश्चित तौर पर लंबे समय तक खेलने का हक है. यह विराट कोहली के बारे में इतना नहीं है. मैं जानना चाहता हूं कि भारत के बल्लेबाजी कोच क्या कर रहे हैं. हम इतने बेहतरीन खिलाड़ी की स्पष्ट समस्या का समाधान नहीं कर सकते.”
विराट कोहली का किया समर्थन
संजय मांजरेकर ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि टीम मैनेजमेंट को विराट कोहली (Virat Kohli) को अकेला छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि,
“विराट के बारे में बहुत कुछ कहा जा चुका है. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है जो मुश्किल दौर से गुजर रहा है. हमें उसे अकेला छोड़ देना चाहिए और उसे अपनी समस्याओं से निपटने देना चाहिए. यह सिर्फ कोहली के फॉर्म के बारे में नहीं है. यह भी एक सवाल है कि टीम प्रबंधन और बल्लेबाजी कोच इन समस्याओं को कैसे संबोधित कर रहे हैं.”
रोहित शर्मा लेंगे संन्यास?
गौरतलब है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच हारने के बाद रोहित शर्मा के संन्यास की खबरें सामने आ रही हैं। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक वह सिडनी टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे। हालांकि, यदि टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेती है तो हिटमैन यह मुकाबला खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बीसीसीआई के वरिष्ठ सदस्यों और चयनकर्ताओं के बीच टेस्ट टीम में उनकी जगह को लेकर चर्चाएं हो रही है।
यह भी पढ़ें: संन्यास के कागार पर खड़े इस खिलाड़ी को कप्तानी सौप रही RCB! क्रुणाल पांड्या होंगे उपकप्तान