Happy Birthday Yuvraj: भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने सिक्सर किंग युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को बर्थडे विश किया. भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े मैच विनर में से एक युवराज सिंह ने अपना 40वां बर्थडे मनाया. जिस भारत की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने युवराज बर्थडे विश के करते हुए एक मजेदार कैप्शन लिखा. जिसमें उन्होंने युवराज और अपने रिश्ते का खुलासा कर दिया.
सानिया मिर्जा ने युवराज को किया बर्थडे विश
भारतीय की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए युवराज सिंह(Yuvraj Singh) की जमकर टांग खिंचाई कर दी. सानिया ने अपने इंस्टा स्टोरी में युवराज सिंह के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें बेटा इजहान भी साथ दिखाई दे रहा है.
'हैप्पी बर्थडे मोटू...18 साल की दोस्ती
भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया ने युवी को बर्थडे विश करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मोटू, 18 सालों की दोस्ती और अभी भी मेरे चेहरे पर वही कन्फ्यूज्ड एक्सप्रेशन है जब आप बात करते हैं, आप का यह दिन शानदार हो.
सानिया मिर्जा समेत कई दिग्गजों ने भी युवराज को किया बर्थडे विश
सानिया के अलावा सचिन तेंदुलकर ने भी युवराज सिंह के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया. तो भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने भी युवराज को बर्थडे विश करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया और उनकी तारीफें की. इस वीडियो में उन्होंने कहा कि, उनमें और युवी में काफी समानताएं भी हैं.
Happy birthday Yuvi! Have spent some of my most memorable moments with you on and off the field. Look forward to many such moments…. Wish you a great day and year ahead soooperstar!! 🌟@YUVSTRONG12 pic.twitter.com/SFMR2vkuBn
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 12, 2021
ICC ने भी किया विश Happy Birthday Yuvraj
आसीसी ने ट्विटर पर ट्विट करते हुए युवराज को अनोखे अंदाज में बर्थडे विश किया.
11,778 runs and 148 wickets in 402 internationals 💪
— ICC (@ICC) December 12, 2021
ICC @T20WorldCup and @cricketworldcup winner 🏆
Fastest fifty in T20Is 🔥
Happy birthday to one of India's greatest match-winners, @YUVSTRONG12 🎂 pic.twitter.com/xZ84vqbT9H
भारत के स्टार खिलाड़ी युवराज (Yuvraj Singh)के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाने का हो या फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में 12 गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक ठोकने का वर्ल्ड रिकार्ड भी युवराज के नाम हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके युवराज के नाम आज भी कई वर्ल्ड रिकार्ड फैंस भुल नहीं सकते हैं. जिन्हें इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा.
युवराज सिंह (Yuvraj Singh)ने जीवन में कभी हार नहीं मानी, उन्होंने कैंसर को मात देकर साबित कर दिया में दिग्गज खिलाड़ी है, जो हर परिस्थिति से निपटना जानते हैं. युवराज (Yuvraj Singh) ने साल 2000 में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने 2017 तक 304 वनडे इंटरनेशनल मैचों की 278 पारियों में 14 शतक और 52 अर्धशतकों की मदद से 8701 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट उनके नाम 161 पारियों में 111 विकेट दर्ज हैं.
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score