Shreyas Iyer: टीम इंडिया इन दिनों एशिया कप 2023 खेल रही है, जहां पर भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. लेकिन इस टूर्नामेंट में शामिल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) गायब से हो गए हैं. इस खिताबी जंग में वो लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें 2 सितंबर को खेले गए मुकाबले में उन्हें मौका मिला था. लेकिन वह अपनी वापसी को कामयाब नहीं बना सके.
केएल राहुल की वापसी के बाद उन्हें इंजरी की समस्या के चलते प्लेइंग-XI से बाहर होना पड़ा. अब जिस तरह से वो नजरअंदाज हो रहे हैं उसे देखते हुए तो ऐसा लगता है कि अब उनके करियर पर ग्रहण लगने वाला है. उसकी एक बड़ी वजह एक और युवा खिलाड़ी बन गया है. जो इन दिनों शतक पर शतक ठोक रहा है. ऐसे में अजीत अगरकर इस खिलाड़ी की कि किस्मत का दरवाज़ा खोल सकते हैं.
Shreyas Iyer की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी
दरअसल हम बात कर रहे हैं यूपी टी-20 लीग में कानपुर सुपरस्टार की ओर से हिस्सा ले रहे समीर रिज़वी की, जिनका बल्ला इन दिनों खूब गरज रहा है. बीते दिन यूपी-20 लीग में कानपुर बनाम गोरखपुर लायंस के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में कानपुर की ओर से खेलते हुए युवा बल्लेबाज़ ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने इस मैच में 49 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाए.
इस पारी में 9 छक्के और 8 चौके भी जड़े. अब ऐसा लग रहा है कि वे जल्द ही भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह हिस्सा ले सकते हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले भी यूपी टी-20 लीग में शतक जड़ा था. जिस लय में वो दिख रहे हैं उन पर सेलेक्टर्स की नजर जा सकती है.
कानपुर ने जीता मुकाबला
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कानपुर सुपरस्टार ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 212 रन बनाए थे. समीर रिज़वी के अलावा राहुल राजपाल ने 33 रनों का योगदान दिया था. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए गोरखपुर लायंस 175 रन ही बना सकी. गोरखपुर की ओर से सिद्धार्थ सरवन यादव ने 50 रन, जबकि अभिषेक गोस्वामी ने 41 रनों की पारी खेली थी लेकिन ये खिलाड़ी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
समीर रिज़वी का घरेलू करियर
समीर रिज़वी ने भारत की ओर से अंडर-19 खेला है. यूपी की ओर से समीर ने 2 फर्स्ट क्लास मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 17 रन बनाए हैं. इसके अलावा लिस्ट A के 5 मैच में उन्होंने 77 रनों की पारी खेली. वहीं 4 टी-20 मैच खेलते हुए उन्होंने 18 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा