CSK के लिए छुपा रुस्तम साबित होगा ये खिलाड़ी, बॉलिंग-बैटिंग दोनों से अकेले दम पर बना देगा चैंपियन

Published - 25 Dec 2024, 07:47 AM

CSK के लिए छुपा रुस्तम साबित होगा ये खिलाड़ी, बॉलिंग-बैटिंग दोनों से अकेले दम पर बना देगा चैंपियन
CSK के लिए छुपा रुस्तम साबित होगा ये खिलाड़ी, बॉलिंग-बैटिंग दोनों से अकेले दम पर बना देगा चैंपियन Photograph: (Google Images)

CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 14 मार्च से होने जा रही है फैंस की निगाहें एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर रहने वाली है. क्योंकि, महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर पीली जर्सी में अपने समर्थकों को और चाहने वालों के लिए मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे.

वहीं सीएसके लिए खास बात यह कि 18वें सीजन में उनके हाथ एक मैच विनर खिलाड़ी लगा है जो बॉलिंग से बड़े से बड़े बल्लेबाजों को धाराशायी करने का दमखम रखता है. इसके अलावा बल्लेबाजी में रन बनाने कि काबिलियत रखता है. यह खिलाड़ी चेन्नई को छठी बार चैंपियन बनाने में अहम किरदार अदा कर सकता है. आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी?

CSK के लिए तुरुप का इक्का साबित होगा ये खिलाड़ी

CSK के लिए तुरुप का इक्का साबित होगा ये खिलाड़ी
CSK के लिए तुरुप का इक्का साबित होगा ये खिलाड़ी Photograph: (Google Images)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल की सबसे पसंदीदा टीमों में से एक है. इस टीम की फैन बेस काफी है. कह सकते हैं धोनी को देखने वालों दर्शकों का तादात काफी है. इतना ही नहीं यह टीम आईपीएल में सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंची है. अपने फैंस को कम ही मौके पर निराश करती है. इसलिए आईपीएल की 5 ट्रॉफी चेन्नई के पास है.

इसके पीछे मैन विनर खिलाड़ियों का अहम योगदार रहा है. 18वें सीजन से पहले कयास लगाए जाने शुरु हो गए हैं कि IPL 2025 में चेन्नई की टीम चैपिंयन बन सकती है. उनके पास मैन विनर खिलाड़ियों की भरमार है. वहीं एक खिलाड़ी ऋतुराज गायवाड़ के लिए तरूप का इक्का साबित हो सकता है जो बॉलिंग और बैटिंग में बड़ा किरदार अदा कर सकता है.

बॉलिंग-बैटिंग दोनों से अकेले दम पर चैंपियन बनाने का रखते हैं दम

इंग्लैंड के बॉलिंग ऑल राउंडर सैम कर्रन (Sam Curran) चैपियन खिलाड़ी है. उन्होंने इंग्लैंड की टीम को साल 2022 के टी20 विश्व कप में ट्रॉफी जीताने में अहम भूमिका निभाई थी. वह अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे. जिसके बाद उन्हें आईपीएल में काफी मोटा पैसा मिला था. इस बार उन्हें उम्मीद से काफी 2.40 करोड़ की कम रकम मिली है.

लेकिन उनके लिए अच्छी बात यह कि उन्हें उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी CSK के ने खरीदा है वह इस टीम से पहले ही परिचित है. उन्हें अपने आप को अर्जेस्ट करने में कोई कमी महसूस नहीं होगी. ऐसे में वह अपना खुलकर बेस्ट दें सकते हैं. सैम कर्रन की खास बात यह कि वह अच्छी और किफायती बॉलिंग करते हैं.

अंत में उन्हें बैटिंग करने का अवसर मिलता है तो मैन जीताने का भी दमखम रखते हैं. उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि चेन्नई को एक बार फिर आईपीएल का खिताब जीताया जाए. आईपीएल में 59 मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें 58 विकेट लेने मे सफल रहे हैं. जबकि बल्ले से 883 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़े; 6,6,6,6,6,4,4,4,4.... 20 ओवर में 427 रन, इस महिला टीम ने टी20 इंटरनेशनल में रचा इतिहास, कर डाला करिश्मा

Tagged:

Sam Curran csk IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.