Sam Curran: साउदी अरब में जारी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को फ्रेंचाईजियों की बीडींग वॉर ने काफी रोमांचक बना दिया है। अपनी टीम को मजबूत करने के लिए फ्रेंचाइजी खजाना खाली करती नजर आई है। इस बीच इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को खरीदने में टीमों ने कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। उन्हें (Sam Curran) अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए महज दो फ्रेंचाईजियों ने दांव खेला था। अंत में चैंपियन टीम ने मिट्टी के भाव में सैम करन को अपने खेमे में शामिल कर लिया है। आइए जानते हैं कि आईपीएल 2025 में वह किस टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे?
मिट्टी के भाव में गए सैम करन
आईपीएल 2023 के लिए हुए ऑक्शन में सैम करन (Sam Curran) को खरीदने के लिए प्रीति जिंटा की स्वामित्व वाली पंजाब किंग्स ने अपना खाजा खाली कर दिया था। उन्हें अपनी में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी ने 18.50 करोड़ रुपए लुटाए थे। इसी के साथ वह आईपीएल ऑक्शन में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे। हालांकि, पंजाब किंग्स का यह दांव उस पर काफी भारी पड़ा, जिसके चलते टीम ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें खरीदने में कोई रुचि नहीं दिखाई।
प्रीति जिंटा ने फेरा मुंह
जब ऑक्शन हॉल में सैम करना का नाम लिया गया तो शुरुआत में कुछ देर के लिए मातम पसरा रहा। हालांकि, बाद में चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली लगाई। फिर लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी उन पर दांव खेला। अंत में सीएसके ने 2.40 करोड़ देकर उन्हें टीम में शामिल कर लिया। वहीं, जब पंजाब किंग्स से राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए पूछा गया तो प्रीति जिंटा सहित टीम प्रबंधन के सदस्यों ने उनसे मुंह मोड़ लिया।
टीम के लिए साबित होंगे घाटे का सौदा!
गौरतलब है कि CSK के लिए सैम करन (Sam Curran) घाटे का सौदा साबित हो सकते है। दरअसल, उनका आईपीएल करियर कुछ खास नहीं रहा है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही वह बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। इसके अलावा बतौर कप्तान भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। अगर सैम करन के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 59 मैच की 48 पारियों में 883 रन बनाए हैं। 58 पारियों में गेंदबाजी करते हुए वह 33 विकेट ही झटक सके हैं।
फ्रेंचाइजी: चेन्नई सुपर किंग्स
बेस प्राइस: 2 करोड़
ऑक्शन प्राइस: 2.40 करोड़
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास, 1986 के बाद पहली बार हुआ ऐसा
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया से भेजा जा रहा है भारत! अब ये खिलाड़ी होगा टेस्ट में परमानेंट नंबर-3 का बल्लेबाज