भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला पर्थ में जारी है। पहली पारी में 150 रनों पर ढेर होने के बाद टीम इंडिया (Team India) दूसरी पारी में मजबूत स्थिती में पहुंच गई है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में केएल राहुल (KL Rahul) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने दूसरी पारी में 150+ रन की साझेदारी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा और दूसरे दिन टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इसी के साथ भारत ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है।
1986 के बाद पहली बार भारतीय टीम ने किया ये कारनामा
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे पहले मैच में खेलते हुए भारत की ओर से साल 1986 के बाद से ही ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किसी ओपनिंग जोड़ी ने 150 रनों से ज्यादा की साझेदारी नहीं की थी। उस दौरान सुनील गावस्कर और के श्रीकांत की जोड़ी ने सिडनी में 191 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी। टीम इंडिया अलावा इंग्लैंड ने भी उस साल ये कीर्तिमान स्थापित किया था। इंग्लैंड की ओर से एंड्रयू स्ट्रॉस और एलिस्टेयर कुक ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 2010 में 159 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी।
राहुल-जायसवाल की जोड़ी ने IND vs AUS टेस्ट में रचा इतिहास
सिर्फ साझेदारी के मामले में ही राहुल-जायसवाल की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिआई दौरे पर झंडे नहीं गाढ़े बल्कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पर्थ में खेले जा रहे इस मुकाबले में एक और खास उपलब्धि अपने नाम की। दरअसल दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दोनों बल्लेबाजों ने 57 ओवर्स तक बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया में किसी विदेशी ओपनिंग जोड़ी द्वारा खेले गए ये दूसरे सबसे ज्यादा ओवर्स हैं। ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के स्ट्रॉस और कुक की सलामी जोड़ी के नाम हैं। इन दोनों ने 2010 में ब्रिस्बेन में 66.2 ओवर तक बल्लेबाजी की थी।
IND vs AUS: भारतीय बल्लेबाजों द्वारा ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट पारी में 50+ का स्कोर
- 1981 मेलबर्न सुनील गावस्कर (70) और चेतन चौहान (85)
- 1985 एडिलेड सुनील गावस्कर (166*) और कृष्ण श्रीकांत (51)
- 1986 सिडनी सुनील गावस्कर (172) और कृष्ण श्रीकांत (116)
- 2024 पर्थ यशस्वी जायसवाल (90*) और केएल राहुल (62*)
यह भी पढ़ेंः शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया से भेजा जा रहा है भारत! अब ये खिलाड़ी होगा टेस्ट में परमानेंट नंबर-3 का बल्लेबाज