सिर्फ चोटिल होने के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेल पाएगा ये ओपनर, हर दूसरे मैच में फिफ्टी जड़ने का रखता है दम

Published - 10 Feb 2025, 07:26 AM

Sai Sudharsan - Champions Trophy 2025
Sai Sudharsan - Champions Trophy 2025 Photograph: (Sai Sudharsan - Champions Trophy 2025)

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े मैच विनर जसप्रीत बुमराह चोटिल होने चलते संभावित रूप से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। अब उनके बाहर होने से टीम इंडिया का संतुलन बिखरता हुआ नजर आ रहा है, क्योंकि उनकी मौजूदगो से टीम इंडिया की 50 प्रतिशत जीत तो पक्का हो ही जाती है। लेकिन अब उनका न खेलना भारतीय फैंस के लिए बड़ा झटका है, इसके अलावा एक और ऐसा खिलाड़ी है जो चोटिल होने के चलते भारत की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाया है।

चोटिल होने चलते नहीं हुई चर्चा

Sai Sudharsan
Sai Sudharsan Photograph: (Sai Sudharsan)

दरअसल, हम बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन की बात कर रहे हैं। आईपीएल 2022 से अपने हुनर का लोहा दुनियाभर में मनवाने वाले इस बल्लेबाज को भविष्य का सुपरस्टार माना जा रहा है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी जगह नहीं बन पाई है क्योंकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ चोटिल हो गए थे। 2 मैचों टेस्ट शृंखला में उन्होंने 1 शतक जड़ा था जिसके बाद उनको मुख्य टीम में भी एंट्री देने की चर्चा थी लेकिन चोट आड़े आ गई।

यह भी पढ़ें - IPL 2025 से पहले RCB के लिए आई बुरी खबर, 3 करोड़ का फ्रेंचाइजी को लगा चूना, पूरे सीजन से बाहर हुआ ये होनहार खिलाड़ी

साई सुदर्शन ने वनडे में दिखाया दम

साई सुदर्शन ने वनडे फॉर्मेट से अपने इंटरनेशनल करियर की शानदार शुरुआत की थी। दक्षिण अफ्रीका में केएल राहुल की कप्तानी में खेली गई सीरीज में उन्हें सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में मौका दिया गया था। उन्होंने पहले मैच में 42 गेंदों में 55 रन की पारी खेली थी फिर दूसरे मुकाबले में बखूबी 83 गेंदों में 62 रन बनाए थे। इससे साफ हो गया था कि उन्हें एकदिवसीय फॉर्मेट में ज्यादा मौके दिए जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनके नाम पर चर्चा हो सकती थी अगर वो चोटिल नहीं होते।

IPL 2025 में एक और मौका

अब साई सुदर्शन के पास खुद को साबित करने का एक और मौका आईपीएल में आने वाला है। गुजरात टाइटन्स ने उन्हें रिटेन कर भरोसा दिखाया है। अगर इस सीजन में सुदर्शन उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर दिखाते हैं तो उनकी जगह टीम इंडिया में बन सकती है। क्योंकि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल से उनकी तगड़ी प्रतिस्पर्धा होने वाली है। ऐसे में उनका अपनी जगह तलाश करना बेहद मुश्किल होने वाला है।

यह भी पढ़ें - W,W,W,W,W..., शार्दुल ठाकुर ने रणजी क्वार्टर फाइनल में गेंद से मचाया हाहाकार, आधी से ज्यादा टीम को अकेले भेजा पवेलियन

Tagged:

Champions trophy 2025 Sai Sudharsan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.