W,W,W,W,W..., शार्दुल ठाकुर ने रणजी क्वार्टर फाइनल में गेंद से मचाया हाहाकार, आधी से ज्यादा टीम को अकेले भेजा पवेलियन
Published - 10 Feb 2025, 07:20 AM

Shardul Thakur ने रणजी क्वार्टर फाइनल-3 बॉलिंग से बरपाया कहर
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/10/s7rx3AeyvhVpAHdZ2wCE.jpg)
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन, घरेलू क्रिकेट में उनका जलवा देखने को मिला है. तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबले मुंबई और हरियाणा के बीच कोलकाता में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ठाकुर गेंदबाजी में कमाल कर दिया. उन्होंने 18.5 ओवर्स गेंदबाजी की.
इस दौरान उन्होंने 3 ओवर्स मेडन कर 58 रन खर्च दिए. दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने किसी हरियाणा के बल्लेबाज को आखे सेट करने का मौका नहीं दिया और आधे से ज्यादा टीम को वापस पवेलियन की राह दिखा दी. हालांकि ठाकुर पहली पारी में बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए उन्होंने 15 गेंदों में 15 रनों का योगदान दिया.
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/10/dlVxWZs5283hjwckn5VY.png)
रणजी ट्रॉफी में 15वीं बार खेला पंजा
रणजी ट्रॉफी मेंशार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने कमाल कर दिया है. उन्होंने 90 मैचों की 160 पारियों में 287 विकेट चटकाए थे. इस दौरान 14 बार 5 विकेट लेने में सफल रहे. लेकिन, हरियाणा के खिलाफ पंजा खोलने के बाद ठाकुर ने 15 बार 5 विकेट लेने का करिश्मा कर दिया है. जबकि 1 बार 1 पारियों में 10 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं.
Haryana vs Mumba: तीसरे दिन मैच का हाल कुछ ऐसा है
यह मुकाबला तीसरे दिन में प्रवेश कर चुका है. लंच ब्रैक तक मुंबई की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं.इसी के साथ 67 रनों की लीड़ बना ली है. बता दें कि पहली पारी में मुंबई की टीम ने 315 रन बनाए. वहीं शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)की शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने हरियाणा की टीम को 301 रन पर ही रोक दिया.
Tagged:
Shardul Thakur Ranji trophy Ranji Trophy 2024-25