सुदर्शन-बुमराह-पंत बाहर, तो 3 खिलाड़ियों का डेब्यू, ओवल टेस्ट के लिए टीम इंडियाा की प्लेइंग 11 आई सामने

Published - 29 Jul 2025, 09:45 AM | Updated - 29 Jul 2025, 10:05 AM

Sai Sudharsan Bumrah Pant Out Debut Of 3 Players Team Indias Playing 11 Revealed For Oval Test

Oval Test: ओवल में होने वाला भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम के बीच आखिरी मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। एक तरफ जहां टीम इंडिया सीरीज ड्रॉ कराने के लिए हर हालात में जीत की उम्मीद करेगी। तो दूसरी तरफ इंग्लिश टीम मैच में जीत या फिर ड्रॉ कराने की पूरी कोशिश करेगी। अगर ऐसा होता है, तो इंग्लिश टीम ये सीरीज अपने नाम करेगी।

लेकिन ओवल टेस्ट (Oval Test) में हेड कोच गौतम गंभीर तीन खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दे सकते हैं। मैनचेस्टर में खेलने वाली भारतीय टीम की प्लेइंग-11 से साई सुदर्शन, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को बाहर करके कप्तान शुभमन गिल तीन युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करा सकते हैं। ये तीनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड पर भारी पड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Oval Test के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम, साई सुदर्शन के यार को मिली टीम में एंट्री

साईं की जगह Oval Test में मिल सकता है इस खिलाड़ी को मौका

Sai Sudharsan Bumrah Pant Out Debut Of 3 Players Team India S Playing 11 Revealed For Oval Test

आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद साईं सुदर्शन को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में चुना गया था। कप्तान गिल ने उन्हें पहले ही मैच में लीड्स में डेब्यू का मौका दिया था। लेकिन वो डक का शिकार बने थे। फिर उन्हें मैनचेस्टर के मैदान पर प्लेइंग-11 में स्थान मिला। लेकिन इस मैच की एक पारी में वो हाफ सेंचुरी लगा सके थे, दूसरी पारी में जीरो पर आउट हो गए थे। लेकिन अब सीरीज के आखिरी मैच से उन्हें एक बार फिर से ड्रॉप किया जा सकता है।

साई के स्थान पर ओवल टेस्ट (Oval Test) में अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिल सकता है। वो काफी समय से टीम इंडिया की स्क्वाड का हिस्सा हैं। लेकिन उन्हें भारत के लिए पदार्पण का मौका नहीं मिल सका है। अब ओवल के मैदान पर उनका ये इंतजार पूरा हो सकता है। उन्हें कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर ओवल टेस्ट में डेब्यू दे सकते हैं। अभमिन्यु ने फर्स्ट क्लास में 103 मैचों में 7841 रन बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 27 सेंचुरी के साथ ही 31 हाफ सेंचुरी भी बनाई है।

जसप्रीत बुमराह की जगह अर्शदीप को मिल सकता है मौका

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ओवल (Oval Test) के मैदान पर आराम दिया जा सकता है। वो इस सीरीज के तीन मैचों के लिए उपलब्ध थे, जोकि वो खेल चुके हैं। ऐसे में अब उनको आखिरी मैच में आराम देने की खबर सामने आ रही है। ऐसा होता है तो उनके स्थान पर युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह को खेलने का मौका मिल सकता है।

अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के खिलाफ स्क्वाड का हिस्सा हैं। लेकिन चोट की वजह से मैनचेस्टर टेस्ट से उन्हें बाहर कर दिया गया था। लेकिन अब उन्हें ओवल के मैदान पर खेलने का मौका मिल सकता है। अर्शदीप सिंह भारतीय टीम में टेस्ट फॉर्मेट के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। वो टीम इंडिया के लिए 9 वनडे में 13 और 63 टी-20 मैचों में 99 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल कर सकते हैं Oval Test में विकेटकीपिंग

भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग का जिम्मा उप-कप्तान ऋषभ पंत के कंधे पर है। लेकिन अब मैनचेस्टर में लगी चोट की वजह से वो टीम से बाहर किये जा चुके हैं। उनके स्थान पर एन जगदीशन को स्क्वाड में चुना गया है। लेकिन माना जा रहा है कि ऋषभ पंत के स्थान पर ध्रुव जुरेल को ही टीम में मौका मिल सकता है। पंत के इंजर्ड होने के बाद ध्रुव जुरेल टीम ने ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी को बखूबी संभाला था। साथ ही उन्हें टेस्ट में खेलने का अनुभव भी है।

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित-कोहली-बुमराह समेत सभी महारथी शामिल

Tagged:

rishabh pant Abhimanyu Easwaran Dhruv Jurel Sai Sudharshan England vs India Oval Test
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर