Sahil Chauhan: भारत का हर युवा खिलाड़ी देखता है टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने का सपना है देखता है, लेकिन चंद क्रिकेटर ही जुनियर लेवल क्रिकेट का सफर तय करके भारत की राष्ट्रीय टीम तक पहुंचने में कामयाब रहते हैं जबकि कुछ खिलाड़ियों का सफर घरेलू सीनियर टीम तक ही समाप्त हो जाता है और कुछ लोग टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने के कारण विदेशी टीमों का हाथ थाम लेते हैं। एक ऐसे ही भारतीय खिलाड़ी साहिल चौहान (Sahil Chauhan) हैं, जिन्होंने विदेशी टीम के लिए कोहराम मचाते हुए महज 41 गेंदों पर 144 रन की धुआंधार पारी खेल सभी रिकॉर्ड्स को एक ही मैच में ध्वस्त कर दिया।
41 गेंदों पर ठोके 144 रन
भारत स्थित हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले साहिल चौहान (Sahil Chauhan) ने एस्टोनिया के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए साइप्रस के खिलाफ 17 जून 2025 को खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन किया। 192 रनों का पीछा करने उतरी एस्टोनिया की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके शुरुआती तीनों विकेट महज 40 के स्कोर पर गिर गए थे, लेकिन साहिल चौहान (Sahil Chauhan) ने क्रीज पर कदम रखते ही अपनी पारी की शुरुआत छक्के से की। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजना शुरू कर दिया और महज 14 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
साहिल (Sahil Chauhan) ने अपने पचासा में चार चौके और 5 गगनचुंबी छक्के मारे थे। साहिल का बल्ला यही शांत नहीं हुआ और वह पचास रन पूरे करने के बाद एक बार फिर गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया और सिर्फ 27 गेंदों पर 100 रन पूरे कर इतिहास रच दिया। इस मैच में साहिल के बल्ले से 41 गेंदों पर कुल 144 रन की नाबाद पारी निकली थी, जिसमें उन्होंने सिर्फ 6 चौके और 18 आसमानी छक्के लगाए थे, जिसके दम पर एस्टोनिया ने यह मुकाबला 13वें ओवर में ही 6 विकेट से जीत लिया था। साहिल को उनकी इस धमाकेदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था।
Estonia's Sahil Chauhan sets record with fastest T20I century in just 27 balls! That's not it, he also shattered the record for most sixes in a men's T20I, smashing 18 in his 41-ball innings. . .#SahilChauhan#CricketTwitter#Estoniapic.twitter.com/jHay3sn91D
साहिल चौहान (Sahil Chauhan) का जन्म 19 फरवरी 1992 को हरियाणा के पिंजौर में हुआ था। उन्होंने 6-7 साल की उम्र से ही गली क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था, लेकिन वह उसके चाचा की वजह से एस्टोनिया चले गए थे जहां पर वह उनके एक छोटे से रेस्तरां में कार्य करने लगे। वह 2019 से क्रिकेट खेल रहे हैं। बता दें कि साहिल चौहान हरियाणा के मनकपुर देवीलाल गांव से तात्लुक रखते हैं। साहिल (Sahil Chauhan) बताते हैं कि वह भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बहुत बड़े फैन है और वह बल्लेबाजी के दौरान उनकी तरह की रणनीति अपनाते हैं। वह कभी भी बल्लेबाजी के दौरान खुद पर दबाव महसूस होने नहीं देते हैं।