जल्द ऑस्ट्रेलिया से 5 टी20 खेलने रवाना होगी टीम इंडिया, एक साथ 6 ओपनर को मौका
Published - 17 Mar 2025, 09:59 AM

Table of Contents
Team India: भारत के पास इस साल ऑस्ट्रेलिया से पुराना हिसाब चुकता करने का शानदार मौका होगा। दरअसल, कंगारुओं के देश में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया (Team India) को 1-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब इस साल भारत को एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां पर पांच टी20 मैच की सीरीज खेली जाएगी। मेजबान ऑस्ट्रेलिया के गढ़ को भेदने के लिए भारत के स्क्वाड में एक साथ 6 सलामी बल्लेबाजों को शामिल किया गया है। वहीं, कप्तान के नाम का भी खुलासा हो गया है।
एक साथ 6 सलामी बल्लेबाज
टीम इंडिया (Team India) के मुख्य हेड कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में टीम इंडिया एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में कोई सीरीज खेलने वाली है। पहली बार बतौर हेड कोच ऑस्ट्रेलिया गए गंभीर को तब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी वहीं, छोड़कर आनी पड़ी थी, जिसके बाद अब उनकी निगाहें टी20 सीरीज को जीतकर कंगारुओं का किला भेदने पर होगी, जिसके लिए उन्होंने एक साथ 6 सलामी बल्लेबाजों को स्क्वाड में मौका दे सकते हैं। गंभीर की कोचिंग में इस बार टी20 सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम इंडिया (Team India) में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन और केएल राहुल को शामिल किया जा सकता है, जिसके बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में खेलने का अच्छा अनुभव मौजूद है।
सूर्या करेंगे कप्तानी
वहीं, इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की जिम्मेदारी विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव संभालते दिखाई देंगे। रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट से संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव को टी20 में फुल टाइम कप्तान नियुक्त किया गया था और जब से सूर्या कप्तान बने हैं, तब से भारत ने एक भी सीरीज नहीं गंवाई है। खास बात यह है कि सूर्या के अंडर टीम इंडिया (Team India) ने न सिर्फ घरेलू सरजमीं पर सीरीज जीती हैं बल्कि विदेशों में भी जाकर जीत का परचम लहराया है। इसके बाद यह साफ है कि सूर्या का टी20 फॉर्मेट में कप्तान बनाना लगभग तय है।
केएल राहुल-शुभमन की वापसी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह सीरीज अक्टूबर- नवंबर 2025 में खेली जाएगी, जिसके लिए भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और वनडे टीम के उप कप्तान शुभमन गिल की दोबारा टी20 टीम में वापसी हो सकती है। जहां केएल ने भारत के लिए आखिरी टी20आई मुकाबला 10 नवंबर 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेला था, तो वहीं शुभमन गिल को 30 जुलाई 2024 को आखिरी बार इस फॉर्मेट में खेलने का मौका दिया गया था। इन दोनों खिलाड़ियों का वनडे फॉर्मेट में प्रदर्शन धमाकेदार रहा है, जिसके चलते टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर उन्हें एक और मौका दे सकते हैं।
भारत की संभावित 18 सदस्यीय टीम
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल (उप कप्तान), वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज और मयंक यादव।
नोट- यह भारत की 18 सदस्यीय संभावित टीम है। अभी तक बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए आधिकारिक स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है।
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे खेलने वाली है टीम इंडिया, रोहित-शुभमन नहीं, ये सीनियर खिलाड़ी दोबारा बना कप्तान
ये भी पढ़ें- RCB के ये 2 खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के लिए साबित होंगे गेम चेंजर, अपने दम पर IPL जिताने का रखते हैं दम
Tagged:
team india ind vs aus IND vs AUS 1st T20I