आशीष नेहरा का ये 3D विदेशी खिलाड़ी गुजरात टाइटंस के लिए बनेगा तुरुप का इक्का, जिता सकता दूसरा खिताब
Published - 17 Mar 2025, 10:54 AM

Table of Contents
Gujarat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत होने में अब एक सप्ताह से भी कम का समय बचा हुआ है। 22 मार्च से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग की शुरुआत गत विजेता केकेआर और पहले खिताब का इंतजार कर रही आरसीबी के बीच घमासान मुकाबले से होगी। वहीं, पिछले साल खराब प्रदर्शन करने वाले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) भी इस साल खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। इस साल आशीष नेहरा का एक 3D विदेशी खिलाड़ी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है। वह अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से इस फ्रेंचाइजी को उनका दूसरा खिताब जीता सकता है।
ये खिलाड़ी जिताएगा खिताब!
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपने आईपीएल का सफर साल 2022 में शुरू किया था और हार्दिक पंड्या की कप्तानी में पहले साल ही खिताब उठा लिया था। इसके बाद साल 2023 में गुजरात (Gujarat Titans) हार्दिक पंड्या की कप्तानी में एक बार फिर फाइनल में पहुंची थी, लेकिन इस बार उनका नसीब साथ नहीं दिया और उप विजेता रही। मगर हार्दिक के जाने साल 2024 में शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया और उनकी कप्तानी में गुजरात 8वें स्थान पर रही थी। इस बार गुजरात को न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स खिताब जीता सकते हैं।
फिलिप्स न सिर्फ गेंद और बल्ले से मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं बल्कि अपनी खतरनाक फील्डिंग के जरिए भी वह गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को न सिर्फ मैच बल्कि खिताब तक जीता सकते हैं। बता दें कि फिलिप्स ने साल 2024 में 11 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 70.60 की धमाकेदार औसत और 115.35 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट की मदद से 353 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।
फील्डिंग से खींचा था ध्यान
न्यूजीलैंड के सुपर स्टार खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी अद्भुत फील्डिंग के जरिए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। सबसे पहले पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान का अविश्वसनीय कैप पकड़कर फिलिप्स ने हर किसी को हैरान कर दिया था। इसके बाद भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज मुकाबले में पॉइंट पर खड़े ग्लेन फिलिप्स ने विराट कोहली का असंभव कैच लपक लिया था, जिसके बाद विराट तक उस कैच को देखकर हैरान हो गए थे और फाइनल मैच में शॉर्ट मिड ऑफ पर खड़े फिलिप्स ने भारत के उप कप्तान शुभमन गिल का चमत्कारिक कैच पकड़ा था। फिलिप्स की फील्डिंग की तारीफ दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर माने जाने वाले जॉन्टी रोड्स भी करते दिखाई दिए थे।
सब कुछ करते हैं ग्लेन फिलिप्स
ब्लैक कैप्स खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जो मैदान पर हर असंभव कार्य को बेहद आसानी से कर सकते हैं। फिलिप्स बल्ले से पारी को संभालने के साथ संवारने का कार्य भी बखूबी निभाते हैं। इसके अलावा वह विकेटकीपिंग में भी बेहद कमाल के खिलाड़ी हैं। जबकि वह हाथ में गेंद आने पर ऑफ स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं, तो वहीं वर्तमान क्रिकेट में उनसे बेहतर कैचिंग फील्डर शायद ही कोई ओर हो। आपको जानकार हैरानी होगी कि ग्लेन फिलिप्स को इस बार आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने उनकी बेस प्राइज यानी सिर्फ दो करोड़ रुपए में खरीदा था, जिसके बाद वह इस फ्रेंचाइजी के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- जल्द ऑस्ट्रेलिया से 5 टी20 खेलने रवाना होगी टीम इंडिया, एक साथ 6 ओपनर को मौका
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे खेलने वाली है टीम इंडिया, रोहित-शुभमन नहीं, ये सीनियर खिलाड़ी दोबारा बना कप्तान
Tagged:
Glenn Phillips Gujarat Titans ashish nehra