इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इस साल रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। सचिन ने इस साल गभीर कारणों से इस टूर्नामेंट से दूरी बनाने का निर्णय लिया है। इस टूर्नामेंट के पिछले सीजन में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भारत कि टीम की कप्तानी कर रहे थे और टीम को चैम्पियन भी बनाया था। इसके अलावा सचिन इस टूर्नामेंट के पहले चरण के ब्रांड एंबेसडर भी थे।
Sachin Tendulkar को नहीं दी गई फीस
खबरों के अनुसार सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रोड सेफ्टी टूर्नामेंट से अलग इसीलिए हुए हैं, क्योंकि कुछ खिलाड़ियों द्वारा इस टूर्नामेंट के पहले सत्र की बकाया फीस नहीं मिलने की शिकायत दर्ज की है।
जिन खिलाड़ियों को पहले सत्र का भुगतान नहीं किया गया है, उनमें खालिद महमूद 'सुजोन', खालिद मशूद 'पायलट', मेहराब हुसैन, राजिन सालेह, हन्नान सरकार और नफीस इकबाल शामिल हैं। लेकिन कुछ खबरों के अनुसार सचिन तेंदुलकर भी इस सूची में शामिल है, जिन्हें पिछले सत्र का भुगतान नहीं किया गया है।
आयोजकों ने नहीं दिया कोई जवाब
ऐसे में क्रिकेट जगत के सबसे बड़े सितारे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने रोड सेफ्टी टूर्नामेंट से पूरी तरह अलग होने का फैसला कर लिया है। जानकारी के मुताबिक साल 2020 में हुए इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों को करार के साथ 10 प्रतिशत राशि दी गई थी।
इसके बाद करार की 40 प्रतिशत राशि 25 फरवरी 2021 तक दी जानी थी और बची हुई 50 प्रतिशत राशि 31 मार्च तक दी जानी थी, लेकिन आयोजकों द्वारा पहले देरी का बहाना बनाया गया। इसके बाद फोन और मैसेज का जवाब आना भी बंद हो गया।
क्या है रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज ?
रोड सेफ्टी टूर्नामेंट कि शुरुआत लोगों को यातायात नियमों का पालन करते हुए रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक करने के लिए कि गई थी। इस टूर्नामेंट में सभी देशों के रिटायर हो चुके दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इस टूर्नामेंट के पहले सत्र में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) कि कप्तानी में 'इंडिया लीजेंड्स' टीम ने खिताब हासिल किया था। इसके अलावा सचिन इस सीजन के ब्रांड एंबेसडर भी थे। वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान इस प्रतियोगिता के आयुक्त थे।