Sachin Tendulkar gifts jersey to Virat Kohli in World Cup 2023 final

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में प्रभावशाली बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। भारत में खेले गए इस टूर्नामेंट में किंग कोहली के बल्ले से काफी रन निकले हैं। इस बीच पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी विराट कोहली की परफ़ोर्मेंस से बेहद इंप्रेस दिखे। इसके चलते उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच से पहले विराट कोहली को एक खास तोहफा दिया। आइए जानते हैं विराट कोहली (Virat Kohli) के इस गिफ्ट के बारे में….

फाइनल मैच से पहले Virat Kohli को मिला खास तोहफा

Virat Kohli

19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला गया। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम इस महामुकाबले का गवाह बना। कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन इससे पहले विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर के हाथों एक खास तोहफा मिला।

दरअसल, मास्टर ब्लास्टर ने किंग कोहली को अपनी जर्सी दी जो उन्होंने अपने आखिरी वनडे मैच में पहनी थी। भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) सचिन तेंदुलकर की जर्सी पकड़े नजर आ रहे है। वहीं, अब यह फ़ोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

साल 2011 की चैंपियन टीम का थे Virat Kohli हिस्सा 

Virat Kohli

गौरतलब है कि भारत ने अपना आखिरी वर्ल्ड कप साल 2011 में जीता था। एमएस धोनी की अगुवाई में टीम ने खिताब अपने नाम किया था। विराट कोहली (Virat Kohli) और सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा थे। इसी के साथ बताते हुए चले कि विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में शतक जड़ सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड को तोड़ दिया है। कीवियों के खिलाफ उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट करियर का 50वां शतक जड़ा और इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा