Sachin Tendulkar: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल ऐतिहासक रहा. इस मैच में कीवी टीम को 70 रन से हराकर न सिर्फ भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बनाई बल्कि ये मैच कई बड़े रिकॉर्ड का गवाह बना जो क्रिकेट इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया.
इस मैच में विराट कोहली ने जहां सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़ा वहीं श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी ने भी नए रिकॉर्ड बनाए. भारतीय टीम के इस यादगार प्रदर्शन से स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शक तो रोमांचित थे ही टीवी और मोबाईल से चिपके करोड़ों क्रिकेट फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था.
अनुष्का के पास पहुँचे Sachin Tendulkar
विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम में टीम इंडिया और अपने पति को सपोर्ट करने पहुँची थी. विराट ने जब अपने करियर का 50 वां शतक जड़ा तो पूरे स्टेडियम ने खड़े होकर बधाई दी. अनुष्का शर्मा -(Anushka Sharma) भी खड़े होकर विराट की उपलब्धि पर गर्व कर रही थी. विराट के शतक के बाद स्टैंड में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी अनुष्का शर्मा को बधाई देते दिखे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.
Best moments from yesterday.pic.twitter.com/tLbTqu41SA
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 16, 2023
विराट ने सचिन के तीन रिकॉर्ड तोड़े
न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 3 बड़े रिकॉर्ड तोड़े. सचिन ने विश्व कप 2003 में 7 बार 50 या उससे अधिक रन बनाए थे. ये विश्व कप के एक एडिशन में सर्वाधिक था. कोहली ने विश्व कप 2023 में 8 बार 50 या उससे अधिक की पारी खेल ये रिकॉर्ड तोड़ दिया. सचिन ने विश्व कप 2003 में 673 रन बनाए थे एक एडिशन में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया ये सर्वाधिक था. कोहली ने इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. विश्व कप 2023 में कोहली अबतक 711 रन बना चुके हैें.
वनडे सर्वाधिक 49 शतक का रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाथ था. इस रिकॉर्ड की बराबरी तेंदुलकर ने अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़कर की थी. सेमीफाइनल में विराट ने जैसे ही अपने वनडे करियर का 50 वां शतक जड़ा. तेंदुलकर के वनडे करियर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड टूट गया.
श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 67 गेंदों पर शतक लगाया. विश्व कप के सेमीफाइनल में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाया ये सबसे तेज शतक था. इसके साथ ही विश्व कप के एक एडिशन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले अय्यर मध्यक्रम के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वे विश्व कप 2023 में अबतक 526 रन बना चुके हैं.
मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड
विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है. शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 7 विकेट झटके. किसी भारतीय गेंदबाज का वनडे क्रिकेट में ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. साथ ही विश्व कप में वे सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए और भारत की तरफ से विश्व कप में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने. विश्व कप 2023 के 6 मैचों में 23 विकेट लेकर शीर्ष पर काबिज ये गेंदबाज विश्व कप के 17 मैचों में 54 विकेट लेकर ऑल टाइम सफल गेंदबाजों की सूची में छठे नंबर पर आ गया है.