"5 रुपये की पेप्सी, अय्यर भाई सेक्सी", सेमीफाइनल में शतक जड़कर छाए श्रेयस अय्यर, फैंस ने गजब अंदाज में लुटाया लुटाया प्यार

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"5 रुपये की पेप्सी, अय्यर भाई सेक्सी", सेमीफाइनल में शतक जड़कर छाए Shreyas Iyer, फैंस ने गजब अंदाज में लुटाया लुटाया प्यार

Shreyas Iyer: विश्व कप 2023 के शुरुआती मैचों में बड़ा स्कोर कर पाने में असफल रहे श्रेयस अय्यर ने ऐसी रफ्तार पकड़ी है कि विपक्षी टीम चाहे कोई भी हो उसकी गेंदबाजी इस युवा बल्लेबाज के सामने फिकी साबित हो रही है. नीदरलैंड के खिलाफ विश्व कप के आखिरी लीग मैच में तूफानी शतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जब सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए उतरे तो जैसे पारी वहीं से शुरु की जहां पर पिछले मैच में छोड़ी थी. इस अहम मैच में भी श्रेयस के बल्ले से लगातार दूसरा शतक आया.

श्रेयस अय्यर का लगातार दूसरा शतक

Shreyas Iyer Shreyas Iyer

नीदरलैंड के खिलाफ 94 गेंदों पर नाबाद 128 रन की पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करने तब उतरे जब भारत का स्कोर 1 विकेट पर 164 था. रोहित शर्मा आउट हो चुके थे जबकि गिल रिटायर हर्ट हो गए थे. श्रेयस ने भारतीय पारी की रन गति कभी धीमी नहीं होने दी और लगातार बड़े शॉट खेलते हुए अपने पहले विश्व कप में लगातार दूसरा शतक जड़ा. श्रेयस ने सिर्फ 70 गेंदों में 105 रन की पारी खेली जिसमें 8 छक्के और 4 चौके शामिल थे.

श्रेयस अय्यर ने बनाए 2 रिकॉर्ड

Shreyas Iyer Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सिर्फ 67 गेंदों में शतक जड़ा. विश्व कप इतिहास के सेमीफाइनल में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाया ये सबसे तेज शतक था. विश्व कप 2023 के 10 मैचों की 10 पारियों में श्रेयस अय्यर 3 बार नाबाद रहते हुए 2 शतक और 3 अर्धशतक की सहायता से श्रेयस 526 रन बना चुके हैं और टूर्नामेंट के पांचवें टॉप स्कोरर हैं. श्रेयस विश्व कप इतिहास में 500 रन बनाने वाले पहले मध्यक्रम के बल्लेबाज बन गए हैं

श्रेयस की आक्रामक पारी की सोशल मीडिया पर धूम

Shreyas Iyer Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की 105 रनों की तूफानी पारी के धूम सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रही है. इस युवा बल्लेबाज इस अहम मैच में जिस तरह की बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए कीवी गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेला उसने फैंस को रोमांचित कर दिया है और उसी का परिणाम है कि सोशल मीडिया पर फैंस जमकर श्रेयस की तारीफ कर रहे हैं. आईए देखते हैं कुछ पोस्ट...

https://twitter.com/Chandan_radoo/status/1724760977110126762

ये भी पढ़ें- 1 या 2 नहीं सेमीफाइनल में विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, एक साथ सचिन के तोड़ डाले इतने रिकॉर्ड

World Cup 2023 shreyas iyer IND vs NZ