Sachin Tendulkar: गॉड ऑफ़ क्रिकेट के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में पिछले 2 सालों से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. ऐसे में अब पूरे 28 मैच के बाद भी अर्जुन को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. जिससे फैंस भी एमआई से काफी नाराज़ थे. आईपीएल 2022 में एमआई के पूरे स्क्वाड में सिर्फ 22 खिलाड़ी थे.
जिसमें से 19 को खेलने का मौका मिला जबकि 3 खिलाड़ियों की तकदीर ने उनका साथ नहीं दिया. उसमे से एक अर्जुन भी हैं. ऐसे में अब एमआई की टीम में प्लेइंग ना मिलने को लेकर पिता सचिन (Sachin Tendulkar) ने खुद बड़ा बयान दिया है.
Sachin Tendulkar ने तोड़ी चुप्पी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल में डेब्यू का मौका ना मिलने को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि उनके और अर्जुन के बीच में हमेशा से यह बात होती है कि आगे रास्ता काफी कठिन है. जिसके लिए उन्हें लगातार मेहनत करती रेहनी चाहिए. साथ ही सचिन ने यह भी कहा कि एक ना एक दिन मेहनत का नतीजा ज़रूर सामने आएगा. मास्टर ब्लास्टर (Sachin Tendulkar) ने कहा,
"मेरे और अर्जुन के बीच हमेशा से यह बातचीत होती है कि रास्ते चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं. आपने क्रिकेट खेलना शुरू किया क्योंकि आप क्रिकेट से प्यार करते हैं, आप ऐसा करते रहें और साथ ही कड़ी मेहनत करते रहें. रिजल्ट जरूर सामने आएगा."
"मैंने खुद को कभी भी चयन में शामिल नहीं किया है"
सचिन तेंदुलकर ने अपने दिए गए बयान में इस बात का भी ज़ोर देकर ज़िक्र किया है कि जब भी टीम की प्लेइंग 11 सेलेक्ट करने की बात आती है. सचिन इससे दूर रहते हैं. वह कभी-भी टीम के चयन का हिस्सा नहीं रहते. उन्होंने कहा वह यह सब टीम मैनजमेंट पर छोड़ देते हैं. सचिन (Sachin Tendulkar) ने कहा,
"अगर हम चयन के बारे में बात करते हैं, तो मैंने खुद को कभी भी चयन में शामिल नहीं किया है. मैं इन सभी चीजों को (टीम) मैनेजमेंट पर छोड़ देता हूं क्योंकि मैंने हमेशा ऐसा ही किया है."
आपको बता दें कि सचिन ने भी 2008 से लेकर 2013 तक के आईपीएल में सिर्फ मुंबई इंडिया का ही प्रतिनिधित्व किया है. वह अपने पूरे 5 साल के आईपीएल करियर में सिर्फ एमआई के लिए ही खेलते हुए नज़र आए हैं. सचिन ने आईपीएल में कुल 78 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2334 रन बनाए हैं.