Sachin Tendulkar ने बड़े-बड़े इतिहास रचने के बाद भी क्रिकेट करियर में नहीं किया ये काम, वजह जानकर आप भी होंगे हैरान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Sachin Tendulkar never promoted alcohol brand

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर में कई बड़े इतिहास रचे हैं और उपलब्धि भी हासिल की है. क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में उनके बल्ले से रनों की बरसात हुई है. वनडे में उन्होंने 15,921 रन और टेस्ट में 18,426 रन बनाए हैं. वहीं उनके नाम 100 शतक का भी रिकॉर्ड दर्ज है. जिसके आसपास कोई भी क्रिकेटर नहीं है. लेकिन, इस आर्टिकल में सचिन तेंदुलकर के उस कारनामे के बारे में बताने जा रहे हैं जो उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कभी नहीं किया.

पहली बार सचिन ने किया था ये कारनामा

 Sachin Tendulkar Cricket Record

तीनों प्रारूपों को मिलाकर पूर्व क्रिकेटर ने 100 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े हैं. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) पहले ऐसे क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक जडा था. 24 फरवरी साल 2010 में उन्होंने वनडे अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट में अपना पहला दोहरा शतक जड़ा. उनसे पहले इस आंकड़े के पास कई बल्लेबाज पहुंचे लेकिन, ऐसे कर नहीं सके. उनके इस रिकॉर्ड को साल 2011 में वीरेंद्र सहवाग ने तोड़ा जब विंडीज के खिलाफ उन्होंने 219 रन की जबरदस्त पारी खेली.

इसके बाद साल 2013 में एक बार फिर भारतीय टीम के ही बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस उपलब्धि को हासिल किया और 209 रन की जबरदस्त पारी खेली. हिटमैन के इस रिकॉर्ड का अंत यहीं नहीं हुआ. उन्होंने साल 2014 में इस इतिहास को फिर से दोहराया और वेस्टइंडीज के खिलाफ 264 रन की धुआंधार पारी खेली. एक पारी में सबसे ज्यादा रन का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड है. जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ सका.

इन खिलाड़ियों ने भी वनडे क्रिकेट में जड़ा है दोहरा शतक

Rohit Sharma

साल 2015 के वर्ल्ड कप में क्रिस गेल ने 215 रन बनाए थे. वहीं मार्टिन गप्टिल भी 237 रन की पारी वनडे क्रिकेट में खेल चुके हैं. साल 2017 में फिर से रोहित शर्मा ने अपना जादू दिखाया और तीसरा दोहरा शतक जड़ा. इस दौरान उन्होंने 208 रन की नाबाद पारी खेली थी. इसके बाद साल 2018 में अंतिम दोहरा शतक पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज फखर जमां के बल्ले से निकला. उन्होंने 210 रन की पारी खेली थी.

अपने क्रिकेट करियर में मास्टर-ब्लास्टर ने कभी इन चीजों का नहीं किया सपोर्ट

Sachin Tendulkar not promoted alchohol brands

दिलचस्प बात तो ये है कि टीम इंडिया के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कभी भी शराब का एड नहीं किया. इसके बारे में उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया था. उन्होंने इस बारे में एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए बताया था कि उन्होंने अपने पिता से ये वादा किया था. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

'मैंने अपने पिता से वादा किया था कि मैं कभी तंबाकू उत्पादों या अल्कोहल का एड नहीं करूंगा. मेरे पिता ने मुझे बताया कि मैं एक रोल मॉडल हूं और बहुत सारे लोग आपकी बातों को मानेंगे. यही वजह है कि मैंने कभी तंबाकू उत्पादों या अल्कोहल का सपोर्ट नहीं किया.'

पिता के दिए हुए वचन को कभी नहीं तोड़ा, क्रिकेटर की ये बात जीत लेगी आपका दिल

Sachin Tendulkar

एक इंटरव्यू में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि,

'1990 के दशक में मेरे बल्ले पर किसी भी तरह का कोई स्टिकर नहीं था. क्योंकि मेरे पास कॉन्ट्रैक्ट नहीं था. लेकिन, टीम में हर कोई खासतौर पर विल्स और फोर स्क्वॉयर का प्रमोशन कर रहे थे. लेकिन, फिर भी मैंने अपने पिता को दिए हुए वादे को नहीं तोड़ा. मैंने इन ब्रांड्स का कभी सपोर्ट नहीं किया.'

उन्होंने आगे इस सिलसिले में बात करते हुए कहा,

'मुझे उनके ब्रांड के स्टिकर को बल्ले पर लगाकर प्रमोशन करने के कई ऑफर मिले लेकिन, मैं उनमें से किसी का भी सपोर्ट नहीं करना चाहता था. मैं इन दोनों चीजों (सिगरेट और शराब ब्रांड्स) से दूर रहा और कभी अपने पिता दिए हु वचन को नहीं तोड़ा.'

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

sachin tendulkar Rohit Sharma