4 बल्लेबाज जो तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर के वनडे शतको का बड़ा रिकॉर्ड

Published - 03 Jun 2021, 03:30 AM

4 बल्लेबाज जो तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर के वनडे शतको का बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और मास्टर-ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों से लिखवाया है. वनडे व टेस्ट क्रिकेट में न जाने सचिन के नाम कितने बड़े-बड़े रिकॉर्ड दर्ज है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए आज भी कई बल्लेबाजों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं. यदि सचिन के वनडे आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 463 मैचों में 44.83 के औसत के साथ 18426 रन बनाए हैं.

इसमें 49 शतक व 96 अर्धशतकीय पारी खेली हैं. असल में वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक अब तक सचिन के नाम है. मगर मौजूदा वक्त में कुछ ऐसे बल्लेबाज मौजूद हैं जो इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.

4. क्विंटन डी कॉक

दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान क्विंटन डी कॉक के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. डी कॉक उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं जो सचिन तेंदुलकर के वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. डी कॉक इन दिनों शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

अपनी टीम की कप्तानी करते हुए डी कॉक ने अपना खेल अब और बदल लिया है. जहां से डी कॉक की तूफानी पारी टीम को जीत का रुख दिखा रही था. आंकड़ों की बात करें तो डी कॉक ने 121 एकदिवसीय मैचों में 44.65 के औसत व 94.85 की स्ट्राइक रेट के साथ 5135 रन बनाए हैं.

इसमें बल्लेबाज ने 15 शतक व 25 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. क्विंटन ने अपने छोटे से क्रिकेट करियर में काफी कुछ हासिल कर लिया है. ऐसे में वह अपने करियर में आगे सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

3. बाबर आजम

BIRMINGHAM, ENGLAND - JUNE 26: Babar Azam of Pakistan celebrates after scoring a century during the Group Stage match of the ICC Cricket World Cup 2019 between New Zealand and Pakistan at Edgbaston on June 26, 2019 in Birmingham, England. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)

पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम की तुलना अक्सर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ की जाती है. बाबर ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना डेब्यू किया. इसके बाद से बाबर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

शानदार कवर ड्राइव खेलने वाले बाबर आज़म के वनडे आंकड़ों की बात करें तो उन्होने 77 वनडे मैचों में 55.94 के औसत व 87.87 की स्ट्राइक रेट के साथ 3580 रन बनाए. इस दौरान प्रतिभाशाली बाबर ने 12 शतक व 16 अर्धशतकीय पारी खेली थी.

कप्तान बाबर ने बेहद कम उम्र में काफी उपलब्धियां हासिल कर ली है. बाबर के शानदार फॉर्म को देखते हुए ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि युवा खिलाड़ी सचिन के वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने की काबीलियत रखता है.

2. रोहित शर्मा

भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने 2013 में जब से बतौर ओपनर टीम का प्रतिनिधित्व करना शुरु किया, तभी से रोहित को विश्व क्रिकेट में हिटमैन के नाम से जाना जाता है. 33 वर्षीय रोहित मौजूदा वक्त में आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में नंबर-2 पर मौजूद हैं.

आईसीसी विश्व कप 2019 में रोहित ने 5 शतक लगाकर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया. इसके अलावा भी रोहित के नाम तमाम वनडे रिकॉर्ड्स दर्ज हैं. अब यदि रोहित के आंकड़ों पर गौर करें, तो हिटमैन ने अब तक खेले गए 224 मैचों में 49.27 के औसत व 88.92 की स्ट्राइक रेट के साथ 9115 रन बनाए हैं.

इस दौरान रोहित ने 29 शतक व 43 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. हिटमैन के फॉर्म व विस्फोटक बल्लेबाजी को देखते हुए कहा जा सकता है कि वो सचिन तेंदुलकर के वनडे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

1. विराट कोहली

भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली तीनों फॉर्मेट्स के टॉप क्लास बल्लेबाज हैं. कोहली ने 2008 में अपना डेब्यू करने के बाद से कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा है. कई विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले कोहली सचिन के सर्वाधिक वनडे शतक को तोड़ने के बहुत करीब पहुंच गए हैं.

कप्तान कोहली के वनडे आंकड़ों पर गौर करें तो उन्होंने अब तक खेले गए 251 वनडे मुकाबले में 59.31 के औसत व 93.25 की स्ट्राइक रेट के साथ 12040 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 43 शतक व 60 अर्धशतक बनाये.

कोहली के शानदार फॉर्म को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वो जल्द ही तेंदुलकर के वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. इसी के साथ-साथ कोहली मौजूदा वक्त में वो खिलाड़ी भी हैं जो सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

Tagged:

रोहित शर्मा विराट कोहली सचिन तेंदुलकर
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.