T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगामी सीजन जून में खेला जाना है. जिसकी मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका संयुक्त करेंगे. टीम इंडिया ने इस प्रारुप में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2007 में अपने नाम किया था. पिछले 10 सालों से भारती टीम ने ICC की कोई टॉफी नहीं जीती है. लेकिन भारतीय टीम यह कारनामा कर सकती है. इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम का चुनी. जिसमें शुभमन गिल को बाहर का इस युवा खिलाड़ी को जगह दी.
श्रीसंत ने टी20 वर्ल्डकप गिल को नहीं दिया मौका
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले 15 खिलाड़ियों का चयन किया है. उन्होंने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को कप्तान के रुप में चुना हैं. जिन्होंने विश्व कप में 10 में से 10 मैच जीतकर कैप्टेंसी शानदान उदाहरण पेश किया.
मगर उन्होंने दूसरे सलामी बल्लेबाज के रुप में शुभमन गिल को मौका नहीं दिया. उनकी जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायस्वाल को चुना है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं. इस साल उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका भी मिला. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा भी है. अगर वह इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनका सिलेक्शन विश्व कप के स्क्वाड में हो सकता है.
ऋषभ पंत को टीम में दी तरजीह
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे. जिसमें उन्हें काफी गंभीर चोटे आईं थी. लेकिन वह पूरी तरह से रिकवरी कर चुके हैं. एनसीए में अभ्यास मैच खेल रहे हैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के शुरु होने में करीब 7 महीने का समय बाकी है, जिसकी वजह से उन्हें विश्व कप में खेल सकते हैं. पंत टी20 में ताबड़तोड़ रन बनाने में माहिर है.
उनके श्रीसंत ने सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, केएल राहुल को जगह दी है, जो मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया को संकट से निकाल सकते हैं. जबकि उन्होंने इस अपने इस स्क्वाड में 2 ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को चुना है. जो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में अपना योगदान दें सकते हैं. श्रीसंत ने मात्र एक स्पिनर कुलदीप यादव को तरजीह दी.
श्रीसंत न T20 World Cup 2024 के लिए चुनी भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव.
यह भी पढ़े; IPL 2024 से पहले KKR ने आन्द्रे रसेल को किया रिलीज! अब इस नई टीम के साथ खेलते आएंगे नजर