भारतीय युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने पिछले कुछ समय में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस के दिलो में छाप छोड़ी है। आईपीएल और घरेलू टूर्नामेंट्स में उनका बल्ला जमकर गरजा है। इस बीच विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसे आज तक क्रिकेट जगत का धाकड़ से धाकड़ बल्लेबाज भी नहीं कर सका। इस दमदार पारी के बूते उन्होंने (Ruturaj Gaikwad) अपने नाम एक महँ रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।
ऋतुराज गायकवाड़ ने रचा इतिहास
भारत में इस समय विजय हजारे ट्रॉफी का रोमांच जारी है। पचास ओवर के इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों ने विस्फोटक प्रदर्शन कर कई ऐतिहासिक पारियां खेली है। लेकिन अब तक वो करिश्मा कोई नहीं कर पाया जो साल 2022 में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने किया था। गेंदबाज़ों की कुटाई कर उन्होंने ऐसी उपलब्धि हासिल की जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा हो। दरअसल, 28 नवम्बर को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम में महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर कर्ण शर्मा ने पहले बल्लेबाजी के लिए ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम को न्योता दिया
छक्कों-चौकों की लगाई झड़ी
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए महाराष्ट्र टीम ने 28 रन के स्कोर पर पहला विकेट खो दिया। अंकित राजपूत ने राहुल त्रिपाठी आउट कर उत्तर प्रदेश को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद से ही टीम के विकेटो का पतन शुरू हो गया। सत्यजित बच्चव, अंकित बावने, अजीम काजी और दिव्यंग हिमगनेकर सस्ते छोटी-छोटी पारी खेल पवेलीयन लौट गए। जहां एक छोर पर टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी था, तो वहीं दूसरी ओर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मोर्चा संभाले रखा और ताबड़तोड़ रन बनाए। 138.36 के स्ट्राइक रेट से रन कूटते हुए अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया।
दोहरा शतक किया पूरा
अपनी इस तूफ़ानी पारी में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने एक ओवर में लगातार सात छक्के जड़ अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया। क्रिकेट की दुनिया में वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने। इस ओवर में वह सात छक्के लगाने में इस सफल हो पाए क्योंकि उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिनर शिवा सिंह ने नो बॉल डाल दी थी। इसकी वजह से उन्हें अपने ओवर में सात गेंद करवानी पड़ी और इन सभी का जवाब ऋतुराज गायकवाड़ ने सिक्स लगाकर दिया। इस ओवर में उन्होंने कुल 43 रन बनाए। उनकी इस कप्तानी पारी के दम पर महाराष्ट्र ने 330 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश 272 रन ही बना पाई और 58 रनों से मुकाबला हार गई।
यह भी पढ़ें: 'मिस्टर फिक्स इट' के नाम का हुआ खुलासा, जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि ये खिलाड़ी निकला रोहित का सबसे बड़ा दुश्मन