ऋतुराज गायकवाड़ के लगातार 3 अर्धशतक लगाने के पीछे महेंद्र सिंह धोनी का था हाथ, जानिए वजह

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था. तीन बार आईपीएल के चैंपियन रह चुकी चेन्नई की टीम आईपीएल के इस सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी और साथ ही अंकतालिका में ये सातवें स्थान पर मौजूद थी. वहीं आईपीएल और टीम के डेब्यू कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने धोनी की इस बात को सीरियस लेकर लगा दिए 3 अर्धशतक.
गायकवाड़ पर धोनी की बात का दिखा असर
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू करने वाले युवा सलामी बल्लेबाज ने ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2020 के सीजन में लगातार तीन अर्धशतक ठोके और साथ ही उन्हें मैन ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
गायकवाड़ ने स्पोर्ट्स स्टार के खास बातचीत के दौरान बताया कि एमएस धोनी ने उनकी मानसिक स्थिति को पढ़ लिया था और फिर उनसे बातचीत कर पूरा दबाव कम किया. गायकवाड़ ने कहा कि
"मैं जानता था कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मेरे सामने चुनौती होगी. मुझे बोल्ट, बुमराह और पैटिंसन जैसे गेंदबाजी का सामना करना था. मैं अपने पिछले मुकाबले में ख़राब प्रदर्शन से काफी निराश था. पिछले मुकाबलों में ख़राब प्रदर्शन से काफी निराश था."
क्या तुम दबाव में हो- धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के द्वारा पूछे गए सवाल पर गायकवाड़ ने धोनी के बारे में बताते हुए कहा कि
"मेरा आत्मविश्वास डगमगा गया थ लेकिन उसके बाद धोनी मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या तुम दबाव में हो? धोनी ने मुझ से कहा कि हम तुम पर दबाव नहीं बनाना चाहते लेकिन हमें तुमसे उम्मीदे हैं. मैं बस ये कहना चाहता हूँ कि तुम अगले तीनों मैच खेलोगे चाहे तुम रन बनाओ या नहीं. बस उन सभी मुकाबलों का मजा उठाओ और अपने प्रदर्शन के बारे में मत सोचो."
धोनी की सलाह से गायकवाड़ ने उठाया फायदा
गायकवाड़ ने कहा कि धोनी ने उन्हें खेल का मजा उठाने की सलाह दी. महेंद्र सिंह धोनी की ये सलाह गायकवाड़ के लिए काम कर गई और उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ नाबाद 65 और 72 रन कोलकाता नाईट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 62 रनों की पारी खेली.
ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने पहले सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग के शुरूआती तीन मैच में फ्लॉप रहे. लेकिन उसके बाद उन्होंने बाकी के 6 मैच में 51 की औसत से 204 रन बनाए. जिसके बाद उन्होंने अपनी इस पारी से ये साबित कर दिया की वो एक अच्छे खिलाड़ी हैं.