Ruturaj Gaikwad: ऋतुराज गायकवाड़ भारत के उन खिलाड़ियों में से हैं, जो बेहद प्रतिभाशाली हैं। न सिर्फ प्रतिभाशाली बल्कि वह अच्छी फॉर्म में भी हैं। लेकिन इन सबके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पा रही है। टीम इंडिया में चयन न होने के बाद भी यह खिलाड़ी अपने बल्ले से चयनकर्ता का ध्यान खींचना नहीं भूला है। वह लगातार बल्ले से रन बना रहे है। इसी कड़ी में अब उन्होंने एक बार फिर रणजी ट्रॉफी में शतक लगाकर धूम मचा दी है।
Ruturaj Gaikwad ने जड़ा शतक
मालूम हो कि रणजी ट्रॉफी में मुंबई और महाराष्ट्र की टीमें आमने-सामने हैं। मुंबई ने पहली पारी में 441 रन बनाए, जवाब में महाराष्ट्र पहली पारी में सिर्फ 126 रन पर ढेर हो गई। लेकिन दूसरी पारी में महाराष्ट्र ने शानदार बल्लेबाजी की और मैच जीत लिया।
इस दौरान कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने रन बनाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली। उन्होंने मुंबई के खिलाफ दूसरी पारी में नाबाद शतक जड़ा। खास बात यह रही कि ऋतुराज ने टेस्ट फॉर्मेट की तरह शतक नहीं जड़ा।
गायकवाड़ को टीम इंडिया में मिल सकता है फायदा
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने वनडे स्टाइल में शतक जड़ा। फिलहाल उन्होंने 115 गेंदों पर नाबाद 114 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 2 छक्के निकले हैं। गायकवाड़ का यह प्रदर्शन चयनकर्ताओं की नजर में जरूर आया होगा। इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है। बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले हैं। इससे पहले भारत ए की टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलने जा रही है।
तीसरे ओपनर के तौर पर गायकवाड़ का चयन किया जा सकता
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए की कमान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad ) को दी जा सकती है। अगर ऋतुराज यहां अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें टीम इंडिया में इसका फायदा मिल सकता है। गौरतलब है कि खबर है कि रोहित शर्मा निजी कारणों से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैचों से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में महाराष्ट्र के कप्तान को तीसरे ओपनर के तौर पर भारतीय टीम में चुना जा सकता है।
ये भी पढ़िए : 4,4,4,4,4..., Yuzvendra Chahal ने बल्ले से रणजी ट्रॉफी 2024 में किया कमाल, शतक से सिर्फ इतने रन चूके