"हमेशा हम ज्यादा ही...", लगातार चौथी हार के बाद भी ऋतुराज गायकवाड़ ने नहीं मानी अपनी गलती, जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला

ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में शुरुआत अच्छी नहीं रही है। मुंबई इंडियन के खिलाफ सीजन की पहली जीत दर्ज करने के बाद उसको लगातार तीन मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा।...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
PBKS vs CSK (7)

ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में शुरुआत अच्छी नहीं रही है। मुंबई इंडियन के खिलाफ सीजन की पहली जीत दर्ज करने के बाद उसको लगातार तीन मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं, मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ सीएसके ने आईपीएल 2025 का अपना पांचवां मैच खेला, जिसमें उसके हाथों 18 रनों से करारी शिकस्त लगी। ऐसे में चलिए जानते हैं कि टीम की हार पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) का क्या कहना है?

ऋतुराज गायकवाड ने इन्हें ठहराया चेन्नई की हार का जिम्मेदार 

Ruturaj Gaikwad vs RR

पंजाब किंग्स के खिलाफ हार झेलने के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा कि मिस फील्डिंग की वजह से टीम को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। पिछले चार मैच में खिलाड़ियों कई अहम कैच ड्रॉप किए हैं, जिसकी वजह से उनके हाथों से मैच निकल गया। उन्होंने कहा, 

"(कैच ड्रॉप के बारे में) पिछले चार मैचों में, यही एक अंतर रहा है। यह बहुत महत्वपूर्ण रहा है। हर बार जब हम कैच छोड़ते हैं, तो वही बल्लेबाज 20-25-30 रन और जोड़ता है। आरसीबी के मैच को छोड़कर, पिछले तीन चेज़ों में एक या दो या शायद तीन शॉट्स का अंतर रहा। कभी-कभी हमें प्रियांश की बल्लेबाजी की सराहना करनी चाहिए। उसने अपने मौके लिए। यह उच्च जोखिम वाली बल्लेबाजी थी और वह बहुत अच्छे तरीके से काम आई।"

खिलाड़ियों से निराश हुए ऋतुराज गायकवाड?

ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) का मानना है कि गेंदबाज विकेट लेकर मोमेंटम बनाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन कैच ड्रॉप की वजह से टीम को नुकसान झेलना पड़ा। उन्होंने दावा किया कि,

"हालांकि हम विकेट ले रहे थे, वे लगातार मोमेंटम बनाए रखे। आखिरकार ये ड्रॉप कैच पर भी निर्भर करता है। आज बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से सबकुछ ठीक था। यही हम चाहते थे। हमारे सबसे अच्छे बल्लेबाज, जो तेज गेंदबाजी को बहुत अच्छे से खेल सकते हैं, वे ऊपर क्रम में आए और शानदार पावरप्ले खेला। यह बेहतर और सुधरी हुई प्रदर्शन थी और बहुत सारे सकारात्मक पहलू थे। कॉनवे गेंद को अच्छे से टाइम करते हैं, ऊपरी क्रम में बहुत उपयोगी होते हैं।"

इस खिलाड़ी की तारीफ करते आए नजर 

चेन्नई सुपर किंग्स कप्तान ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने बात को आगे बढ़ाते हुए अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की तारीफ की और कहा कि,

जब आपके पास जड्डू जैसा खिलाड़ी हो, जो विशेष रूप से (फिनिशिंग) भूमिका के लिए जाना जाता है, तो आप इसकी उम्मीद करते हैं। जब आपको पता चलता है कि बल्लेबाज संघर्ष कर रहा है... शुरुआत में वह (कॉनवे) अभी भी अच्छे से टाइम कर रहा था। हम इंतजार करते रहे जब तक वह संघर्ष करने नहीं लगा।

ऐसा रहा मैच का हाल

PBKS vs CSK मैच के हाल की बात की जाए तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई पंजाब किंग्स ने 19 रन बनाए, जिसमें प्रियांश आर्य की 103 रन और शशांक सिंह की 52 रन की पारी का अहम योगदान रहा। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 201 रन बनाए। ड्वेन कॉनवे (69) का अर्धशतक भी टीम को जीत नहीं दिला पाया। इस बीच पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बल्ले से 12 गेंदों में 27 रन निकले। जबकि शिवम दुबे 42 रन और रचिन रवींद्र 36 रन बना पाए। वहीं, कप्तान ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) एक रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। ऐसे में कुछ सीएसके प्रशंसकों ने उन्हें टीम की हार के लिए जिम्मेदार ठहराया।

यह भी पढ़ें: "बस कर भाई और कितना कुटेगा...." CSK के खिलाफ प्रियांश आर्य की 103 रन की आतिशी पारी ने लूटी महफ़िल, आई मीम्स की बाढ़

यह भी पढ़ें: PBKS vs CSK: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, ऋतुराज गायकवाड़ ने फिर दोहराई पुरानी गलती

ravindra jadeja Ruturaj Gaikwad IPL 2025