RR vs SRH, MATCH REPORT: केन विलियमसन की कप्तानी में भी हारी SRH, RR ने 55 रनों से जीता मैच

author-image
Sonam Gupta
New Update
DC

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2021 का चौथा डबल हेडर मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने बोर्ड पर 221 रनों का लक्ष्य लगाया। जबाव में उतरी हैदराबाद की टीम 165-8 रन ही बना सकी और राजस्थान ने RR ने 55 रनों से मैच जीत लिया।

टॉस जीतकर SRH ने किया फील्डिंग का फैसला

RR

आईपीएल 2021 में पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से बतौर कप्तान मैदान पर उतरे केन वेलियमसन ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। इस मैच में दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए, ताकि वह मैच में अपनी पकड़ बना सकें।

हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर, सुचित, सिद्धार्थ कॉल की जगह मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार, अब्दुल समद को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। वहीं राजस्थान ने जयदेव  उनादकट को आराम देकर कार्तिक त्यागी और शिवम दुबे की जगह अनुज रावत को डेब्यू करने का मौका मिला।

RR ने दिया 221 रनों का लक्ष्य

RR

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स (RR) की शुरुआत अच्छी नहीं हो सकी, क्योंकि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (12) के स्कोर पर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद जोस बटलर और संजू सैमसन ने शतकीय साझेदारी से मैच को राजस्थान की ओर झुका दिया। एक ओर से जोस बटलर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, तो दूसरी ओर सैमसन बैक सीट पर थे।

इस तरह दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी विजय शंकर ने तोड़ा और 33 गेंद पर 48 रन पर खेल रहे संजू सैमसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मगर तब तक स्कोरबोर्ड पर 167 रन लग चुके थे। इसके बाद संदीप शर्मा ने बटलर की आंधी को रोका, जब उन्होंने 64 गेंदों पर 124 रन की पारी खेलने वाले बटलर को आउट किया।

इंग्लिश बल्लेबाज ने अपनी पारी में 11 चौके व 8 छक्के लगाए। ये बटलर का पहला आईपीएल शतक रहा। इसके बाद रियान पराग (15) और डेविड मिलर (7) नाबाद पवेलियन लौटे। इसी के साथ RR ने 3 विकेट के नुकसान पर 220 रन बोर्ड पर लगाए। हैदराबाद की तरफ से संदीप शर्मा, राशिद खान, विजय शंकर 1-1 विकेट चटकाने वाले बल्लेबाज रहे।

55 रनों से SRH ने गंवाया मैच

rr

राजस्थान रॉयल्स(RR) के दिए 221 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की ओर से ओपनिंग के लिए उतरे जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे। दोनों ने पावर प्ले में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन पावर प्ले के खत्म होते ही मुस्ताफिजुर रहमान ने इस साझेदारी को तोड़ा और 20 गेंदों पर 31 रन पर खेल रहे मनीष पांडे को बोल्ड कर दिया।

इसके बाद अगले ही ओवर में राहुल तेवतिया ने जॉनी बेयरस्टो को 30 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद फिर हैदराबाद की ओर से कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सका। विजय शंकर 8, मोहम्मद नबी 17, केदार जाधव 19,अब्दुल समद 10, राशिद खान 0 और भुवनेश्वर 14 पर नाबाद रहे। इस तरह हैदराबाद की टीम कुल 15-8 के स्कोर तक ही  पहुंच सकी।

राजस्थान की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान 3, कार्तिक त्यागी 1, क्रिस मॉरिस 3, राहुल तेवतिया ने एक विकेट चटकाया। विलियमसन की कप्तानी में भी हैदराबाद की टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी।

यहां देखें पूरा स्कोरकार्ड

rr

RR

सनराइजर्स हैदराबाद राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2021