कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच आईपीएल 2021 का 18वां मैच खेला गया। इस मैच में संजू सैमसन ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी केकेआर की टीम 134 रनों का लक्ष्य ही खड़ा कर सकी। जवाब में राजस्थान की टीम ने लक्ष्य को हासिल करके 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली।
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए। जहां, संजू सैमसन ने सिक्का उछाया, जो गिरा राजस्थान के ही पक्ष में। सैमसन ने बिना वक्त गंवाए, फील्डिंग का फैसला किया।
राजस्थान की टीम ने मनन वोहरा की जगह यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन शामिल किया। केकेआर ने शिवम मावी को कमलेश नगरकोटी की जगह खिलाया।
134 रनों का लक्ष्य ही खड़ा कर पाई KKR
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी, क्योंकि केकेआर ने 24-1 स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। दरअसल, शुभमन गिल 11 के स्कोर पर रन आउट हो गए। इसके बाद चेतन सकारिया की गेंद के सामने नितीश राणा 22 रन पर आउट हो गए। सुनील नारायण (6) पर आउट हो गए।
राहुल त्रिपाठी की कॉल पर इयोन मोर्गन रन के लिए भागे, लेकिन क्रिस मॉरिस ने मोर्गन को रन आउट कर दिया और वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद राहुल त्रिपाठी 26 गेंद पर 36 रन की पारी खेलकर आउट हुए। ये केकेआर के खेमे से आई सबसे बड़ी पारी रही।
24 गेंद पर 25 रन बनाकर दिनेश कार्तिक सेट हो गए थे कि तभी क्रिस मॉरिस ने कार्तिक को चेतन सकारिया को कैच थमाते हुए चलता कर दिया। आंद्रे रसेल भी मॉरिस की गेंद में फंस गए और 9 रन पर विकेट गंवा बैठे। पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले पैट कमिंस इस मैच में 10 रन ही बना सके, क्योंकि मॉरिस की गेंद पर रियान पराग ने बाउंड्री के पास एक शानदार कैच पकड़ा और उन्हें चलता कर दिया।
शिवम मावी 5 रन बना सके और इस तरह केकेआर की टीम 133-9 के स्कोर तक ही पहुंच सकी। राजस्थान की तरफ से क्रिस मॉरिस ने 4 विकेट, मुस्ताफिजुर रहमान, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।
RR ने 6 विकेट से जीता मैच
कोलकाता नाइट राइडर्स के दिए 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने 21 रन पर ही अपना पहला विकेट जोस बटलर (5) के रूप में गंवा दिया। इस बीच पैट कमिंस की एक गेंद बटलर के सिर पर लगी थी, जिसके बाद फिजियो ने मैदान पर आकर उनका चेकअप किया था।
बटलर के बाद यशस्वी जायसवाल 17 गेंद पर 22 रन पर आउट हो गए। मैदान पर आए शिवम दुबे ने 18 गेंदों पर 22 रनों की अहम पारी खेली, मगर वरुण चक्रवर्ती ने आउट कर दिया। इसके बाद राहुल तेवतिया भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और सिर्फ 5 रन पर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने। इसके बाद संजू सैमसन (42)और डेविड मिलर(24) ने 34 रनों की अहम साझेदारी की और लक्ष्य को हासिल करते हुए अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दर्ज की।
केकेआर की ये लगातार चौथी हार है। इस हार के बाद अब मोर्गन की कप्तानी पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने 2, शिवम मावी-प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट चटकाए।
यहां देखें पूरा स्कोरकार्ड